आज हुए मंडे नाइट रॉ के एपिसोड में एलेक्सा ब्लिस ने साशा बैंक्स के खिलाफ अपनी रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए रीमैच की मांग की और यह मैच 28 अगस्त 2017 को होने वाले रॉ के एपिसोड में होगा। अगले हफ्ते की रॉ मेम्फिस टैनिसिस से लाइव आएगा। NEXT WEEK: #TheBoss @SashaBanksWWE will defend her #RAW #WomensTitle against #TheGoddessOfWWE @AlexaBliss_WWE! pic.twitter.com/ip7kYx1H1a — WWE (@WWE) August 22, 2017 आज हुए सैगमेंट के दौरान एलेक्सा ब्लिस ने साशा बैंक्स का मजाक बनाया और कहा कि बॉस 4 बार की विमेंस चैंपियन हैं, लेकिन वो एक बार भी अपने टाइटल को सफलतापूर्वक डिफेंड नहीं कर पाई हैं। इसके जवाब में साशा ने कहा, "जब भी तुम मेरे सामने आई हो, या तो तुम भाग गईं, या फिर तुमने टैप आउट कर दिया। " इस मैच के लिए सबकी उम्मीदें बहुत ज्यादा है, क्योंकि जो भी इस मैच को जीतेगा वो किसी न किसी तरह इतिहास जरूर रचेगा। इसके पीछे का कारण यह है कि अगर साशा जीती, तो वो पहली बार सफलतापूर्वक अपने टाइटल को डिफेंड करेंगी और अगर जीत ब्लिस की हुई, तो वो पहली बार सिंगल्स मैच में साशा बैंक्स को हराएंगी। साशा बैंक्स और एलेक्सा ब्लिस की दुश्मनी को लगभग दो महीने होने जा रहे हैं। इन दोनों का सबसे पहला मैच ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर पीपीवी में हुआ था, जहां बैंक्स की जीत काउंट आउट से हुई थीं, लेकिन उस मैच में नई चैंपियन देखने को नहीं मिली। इसके बाद बैंक्स को समरस्लैम में टाइटल के लिए मौका बेली के चोटिल हो जाने के बाद मिला। बॉस ने ब्लिस को बैंक्स स्टेटमेंट में फंसाकर उन्हें टैप कराया और वो चौथी बार रॉ विमेंस चैंपियन बनीं। हाल ही में पीटर रोसेनबर्ग के साथ हुए इंटरव्यू में एलेक्सा ब्लिस ने कहा कि असल जिंदगी में उनका साशा बैंक्स से कोई रिश्ता नहीं है। इसी वजह से इनकी दुश्मनी काफी तीखी रही हैं। आपको बता दें कि यह पहला मौका था, जब साशा ने किसी पीपीवी में चैंपियनशिप मैच में जीत हासिल की हो।