स्मैकडाउन लाइव के साल के आखिरी एपिसोड में विमेंस चैंपियन एलेक्सा ब्लिस और बेकी लिंच का फिउड एक बार फिर देखना पड़ेगा। इस मैच में वो खिताब के लिए लिंच से लड़ेंगी। और साल 2016 का चैंपियन भी सबके सामने आ जाएगा। पिछले हफ्ते ब्लिस को लूचाडोरा ने मात दी थी जो काफी हैरानी वाला पल था ,हालांकि बेकी ही लूचा का रुप लेकर मैच में आई थी। वहीं अब एलेक्सा अपने टाइटल को बचाने के लिए ज्याद जोर देंगी। ब्लिस ने स्मैकडाउन के पे-पर-व्यू TLC में बेकी लिंच को हराकर विमेंस चैंपियनशिप का टाइटल जीता था। इस जीत के साथ वो स्मैकडाउन में विमेंस चैंपियनशिप की दूसरी विमेन बनीं थी। हालांकि रैसलिंग में टेबल मैच सबसे आसान होता है टाइटल के सही हकदार को बदलने के लिए, क्योंकि इसमें स्ट्रॉंग रैसलर्स को हटाया जा सकता है औऱ दूसरे किसी रैसलर को चैंपियन बनने का मौका मिल जाता है। ऐसा ही कुछ स्मैकडाउन लाइव के पे-पर-व्यू में देखने को मिला। एक चैंपियन के तौर पर ब्लिस ने अपने मैच में कभी भी लिंच को पिन डाउन नहीं किया है, अगर स्मैकडाउन में ब्लिस को जीतना है तो लिंच के लिए कुछ अलग करने की कोशिश करनी होगी। ब्लिस ने अपने टाइटल को काउंट आउट और डिस्क्वॉलिफिकेशन के जरिए बरकरार रखा है, हालांकि उन दोनों का फिउड काफी समय से चला आ रहा है , जिससे साफ है कि इस साल के अंत में होने वाले स्मैकडाउन में चैंपियन मिल सकता है।
अगर लिंच इस खिताब को जीत जाती है तो वो कम समय में दो बार विमेंस चैंपियन बनने वाली इतिहास में पहली विमेन बन जाएगी। लिंच स्मैकडाउन लाइव की सबसे बड़ी विमेन रैसलर में से एक है। लेकिन अंदाजा लगाया गया है कि ब्लिस इस मैच मे अपने टाइटल को बरकरार रखेंगी, जिससे लिंच दूसरे फिउड की तरफ ध्यान देंगी , जबकि 2017 की रॉयल रंबल में ब्लिस को नया चैलेंजर मिल सकता है। निकी बेला का नाम सबसे उपर है जो ब्लिस को टाइटल के लिए चैलेंज कर सकती है। स्मैकडाउन विमेंस डिवीजन के ताजा हालातों को देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि बेला का टाइटल मैच रैसलमेनिया 33 तक जा सकता है। खैर, लिंच का किसके खिलाफ नया फिउड होगा ये अभी तय नहीं हुआ है। वहीं मिकी जेम्स के लिए अफवाहें भी है कि वो स्मैकडाउन लाइव से जुड़ने जा रही है लेकिन अभी तक किसी भी प्रकार की तस्वीर साफ नहीं हुई है। लेकिन विमेंस डिवीजन के नए फिउड के लिए सभी फैंस को अभी कुछ वक्त के लिए रुकना पड़ेगा।