आज हुआ स्मैकडाउन लाइव बेहद ही खास रहा। अभी स्मैकडाउन की विमेंस चैंपियनशिप एलेक्सा ब्लिस के पास है। सवाल ये था कि रैसलमेनिया में उनके खिलाफ कौन लड़ेगा? किस विमेन सुपरस्टार के खिलाफ वो अपना टाइटल डिफेंड करेंगी ? स्मैकडाउन के जनरल मैनेजर ने आज एक बड़ा एलान किया। जनरल मैनेजर डेनियल ओब्रायन ने कहा कि रैसलमेनिया में एलेक्सा ब्लिस स्मैकडाउन के मेन रोस्टर में आने वाली सभी विमेंस के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करेंगी। इसका मतलब ये है कि स्मैकडाउन चैंपियनशिप के लिए इस रोस्टर की सभी विमेन आपस में मुकाबला करेंगी।
इस एलान के बाद एलेक्सा ब्लिस, मिकी जेम्स और बैकी लिंच, नटालिया का एक टैग टीम मैच भी हुआ। लेकिन इस मैच में कुछ और ही देखने को मिला। आधा मैच छोड़ नटालिया ने बैकी को सुपलैक्स दे दिया, और वो मैच छोड़कर चली गई। इसके बाद मिकी जेम्स ने अपनी दोस्त एलेक्सा को जबरदस्त किक मार दी।
एलिमिनेशन चैंबर में नेओमी ने ब्लिस को हराकर चैंपियनशिप जीती थी। इसके बाद नेओमी चोटिल हो गई थी। जिस कारण उऩ्हें टाइटल वापस करना पड़ा। बाद में एलक्सा ब्लिस ने बैकी को हराकर फिर से टाइटल अपने नाम कर लिया था। इस समय इंजरी के कारण नेओमी बाहर है, और निकी बैला मिक्स टैग टीम मैच रैसलमेनिया में लड़ेंगी। यहां पर 6 विमेन है जो स्मैकडाउन विमेन चैंपियनशिप के लिए मुकाबला करेंगी। इनके नाम हैं: #बैकी लिंच #इवा मारिया #मिकी जेम्स #नटालिया #टैमिना #कार्मेला अफवाहें ये है कि इवा WWE में वापसी कर सकती है। इसके साथ ही टैमिना भी टीवी में नजर आ सकती है। वैसे एलेक्सा और मिकी एक दूसरे की अच्छी दोस्त है। लेकिन अब ये दुश्मन बन गई है। खैर रैसलमेनिया के लिए इन दोनों की स्टोरी बढ़ाना WWE के लिए अच्छा भी है।