WWE समरस्लैम में रॉ की विमेंस चैंपियनशिप बदल गई थी। खिताबी मुकाबले में साशा बैंक्स ने एलेक्सा ब्लिस को मात देकर चौथीं बार खिताब को जीत लिया था जबकि पहली बार पीपीवी में जीता था। इससे पहले रॉ में साशा बैंक्स ने इस टाइटल को अपने कब्जे में लिया था। इस हफ्ते की रॉ में पीपीवी में हुए मैच का रिमैच एलेक्सा ब्लिस ने मांगा जो बैंक्स बनाम ब्लिस हुआ। रॉ में विमेंस चैंपियनशिप मैच एलेक्सा ब्लिस की एंट्री से शुरु हुआ जिसके बाद साशा बैंक्स ने कदम रखा। मैच के शुरु होते ही दोनों सुपरस्टार ने एक दूसरे पर अटैक कर दिया। हालांकि साशा बैंक्स जीत के काफी करीब पहुंच गई थी कि पूर्व विमेंस चैंपियन एलेक्सा ब्लिस ने बैंक्स को पिन कर मैच जीत लिया। इस हार के साथ सिर्फ 8 दिनों में साशा बैंक्स ने टाइटल गंवा दिया।
अब एक बार फिर से रॉ की चैंपियनशिप एलेक्सा ब्लिस के हाथों में है। इससे पहले बेली के खिलाफ ब्लिस का मैच होना था लेकिन चोट के कारण साशा बैंक्स ने ये मौका हासिल किया। हालांकि मैच के बाद असली मजा फैंस को देखने को मिला, जब सुपरस्टार नाया जैक्स रिंग में पहुंचीं और साशा बैंक्स पर अटैक कर दिया। नाया जैक्स ने ब्लिस के साथ मिलकर जश्न मनाया लेकिन तभी नाया जैक्स ने नई विमेंस चैंपियन को सुपलेक्स मार दिया और अपने फिउड का आगाज किया। काफी वक्त से नाया जैक्स और एलेक्सा ब्लिस की दोस्ती देखने को मिल रही थी।
खैर, अब देखना होगा कि नाया जैक्स को टाइटल के लिए कब एलेक्सा ब्लिस के खिलाफ मैच मिलता है। उम्मीद की जा रही है कि रॉ के अगले पीपीवी नो मर्सी के लिए ये स्टोरीलाइन लिखी गई है और फैंस को इस इवेंट में बड़ा फेरबदल देखने को मिल सकता है।