दो महीने पहले जब विमेंस एलिमिनेशन एतिहासिक चैंबर मैच का आयोजन किया गया था तब से लगातार ये सोचा जा रहा था कि क्या होगा जब छह विमेंस सुपरस्टार्स आपस में फाइट करेंगी। लेकिन विमेंस एलिनिमेशन चैंबर मैच काफी शानदार रहा। यहां एलेक्सा ब्लिस ने अपनी रॉ चैंपियनशिप डिफेंड कर ली है। चैंबर के अंदर अंत में साशा बैंक्स और एलेक्सा ब्लिस बची हुई थी। एलेक्सा ने चालाकी दिखाते हुए साशा को हराकर रैसलमेनिया का टिकट पक्का कर लिया।
दरअसल मैच में सबसे पहले एलेक्सा ब्लिस आई। फिर साशा, मिक्की जेम्स, मैंडी रोज,सोन्या डेविल और बेली आई। साशा ने मैंडी रोज को अपना लॉक लगाकर सबसे पहले एलिनिमेट किया। इसके बाद मिक्की जेम्स ने सोन्या डेविल को शानदार मूव देकर एलिनिमेट किया। बेली ने इसके तुरंत बाद मिक्की को अपना फिनिशिंग मूव देकर एलिनिमेट कर दिया। अंति में बेली, साशा और एलेक्सा रिंग में बच गई थी। पहले साशा और बेली से लगातार एलेक्सा भाग रही थी। लेकिन बाद में चालाकी से उन्होंने अटैक कर दिया। हालांकि साशा ने भी धोखे से किक मारकर बेली को गिरा दिया था। एलेक्सा ने इसके बाद बेली को एलिनिमेट कर दिया और फिर अंत में एलेक्सा ने शानदार डीडीटी टॉप रोप से साशा को मारकर अपनी चैंपियनशिप डिफेंड कर ली।
एतिहासिक विमेंस एलिनिमेशन चैंबर का पहला मैच एलेक्सा ने जीतकर रिकॉर्ड कायम कर दिया है। और इसके साथ ही रैसलमेनिया के लिए भी उन्होंने अपना टिकट लगभग पक्का कर लिया।हालांकि फैंस ने साशा के जीतने की उम्मीद लगाई थी लेकिन एलेक्सा ने अपनी चालाकी से अंत में ये मैच जीत ही लिया।