WWE ने एलान किया है कि उन्होंने सुपरस्टार एलिसा फॉक्स के ऊपर रेफरी डारिक मूरे को धक्का देने के लिए फाइन लगाया है, जुर्मान कितना लगा है उसकी जानकारी सामने नहीं आई हैं। इस हफ्ते साशाी बैंक्स और फॉक्स का मैच हुआ जिसको बैंक्स ने जीत लिया। उसके बाद बैकस्टेज साशा बैंक्स इंटरव्यू दे रही था कि अचानाक से एलिसा फॉक्स ने जबरदस्त अटैक कर दिया, रेफरी ने बचाने की कोशिश की लेकिन फॉक्स ने गुस्से में रेफरी को भी छोड़ा। रेफरी को धक्का देकर एलिसा फॉक्स ने WWE के बड़े नियम का उल्लंघन किया है।
अब पूर्व रॉ विमेंस चैंपियन साशा बैंक्स और एलिसा फॉक्स का मैच TLC पीपीवी में किक ऑफ पर होने वाला है। हालांकि ये मैच एक डार्क मुकाबला होगा लेकिन सभी फैंस को उम्मीद होगी की बैंक्स अपने ऊपर हुए इस अटैक का बदला जरूर लेंग। खैर, अब देखना होगा कि रेड ब्रांड में साशा बैंक्स और एलिसा फॉक्स की दुश्मनी कहां तक जाती है, क्योंकि पहले एलिसा को इतना बड़ा पुश नहीं मिला था लेकिन अब खुद टॉप के सुपरस्टार्स से लड़ रही है।