मंडे नाइट रॉ के जनरल मैनेजर कर्ट एंगल ने ट्विटर के जरिए यह खुलासा किया कि एलिसिया फाॅक्स चोट के कारण विमेंस रॉयल रंबल मैच का हिस्सा नहीं थीं। एलिसिया फाॅक्स को चोट अजीब समय पर लगी क्योंकि WWE के किसी भी महिला रैसलर ने रॉयल रम्बल से पहले इन-हाउस शो में हिस्सा नहीं लिया था। WWE.com के रिपोर्ट के मुताबिक फाॅक्स को उनके टैलबोन में चोट लगी जिसके कारण उन्हें विमेंस रॉयल रम्बल से बाहर होना पड़ा था। कर्ट एंगल ने ट्विटर के जरिए WWE यूनिवर्स को यह बुरी खबर दी: Due to injury, @AliciaFoxy will be unable to compete in tonight’s #RoyalRumble match..... — Kurt Angle (@RealKurtAngle) January 28, 2018 उन्होंने यह भी कहा है कि इस चोट के कारण फॉक्स मिक्सड मैच चैलेंज में गोल्डस्ट की पार्टनर नहीं बन पायेंगी और डस्ट को इस सोशल मीडिया आधारित टूर्नामेंट में किसी और पार्टनर के साथ रैसल करना पड़ेगा। इसके बाद WWE ने अपने वेबसाइट पर एक प्रेस-रिलीज़ के जरिए इस खबर की पुष्टि की और फॉक्स को लगी चोट के बारे में विस्तारित जानकारी दी: "WWE.com यह पुष्टि करता है कि फॉक्स को उनके टैलबोन पर चोट लगी है। इसे कोकिजेएल फ्रैक्चर भी कहा जाता है। यह सुपरस्टार के लिए एक बहुत बड़ा झटका है, क्योंकि उनके पास रॉयल रम्बल में इतिहास रचने का मौका था। वह गोलडस्ट के साथ फेसबुक वॉच-एक्सक्लुसिव मिक्सड मैच चैलेंज में टूर्नामेंट के चौथे हफ्ते के पहले-राउंड के मुकाबले में जिमी उसो और नेओमी का सामना करने वाली थीं, लेकिन अब 'द बिज़ार वन' को फॉक्स के विकल्प के रूप किसी और को चुनना पड़ेगा।" अफसोस की बात यह है कि यह चोट किसी कहानी का हिस्सा नहीं है और फॉक्स को आखिरी मिनट पर लगी यह चोट वैध है, जिसकी पुष्टि करते हुए उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा: Sad but true.... still #royalrumble READY!!! However, I’m blessed to share the ring with the most #talented, #inspired, and #beautiful #women of the #WWE ?✨ FOX APPROVED!! A post shared by thefoxxyone (@thefoxxyone) on Jan 28, 2018 at 3:36pm PST लेखक - डैनियल वुड , अनुवादक - संजय दत्ता