एलिसा फॉक्स के विमेंस Royal Rumble मैच से बाहर होने का कारण सामने आया

मंडे नाइट रॉ के जनरल मैनेजर कर्ट एंगल ने ट्विटर के जरिए यह खुलासा किया कि एलिसिया फाॅक्स चोट के कारण विमेंस रॉयल रंबल मैच का हिस्सा नहीं थीं। एलिसिया फाॅक्स को चोट अजीब समय पर लगी क्योंकि WWE के किसी भी महिला रैसलर ने रॉयल रम्बल से पहले इन-हाउस शो में हिस्सा नहीं लिया था। WWE.com के रिपोर्ट के मुताबिक फाॅक्स को उनके टैलबोन में चोट लगी जिसके कारण उन्हें विमेंस रॉयल रम्बल से बाहर होना पड़ा था। कर्ट एंगल ने ट्विटर के जरिए WWE यूनिवर्स को यह बुरी खबर दी:

उन्होंने यह भी कहा है कि इस चोट के कारण फॉक्स मिक्सड मैच चैलेंज में गोल्डस्ट की पार्टनर नहीं बन पायेंगी और डस्ट को इस सोशल मीडिया आधारित टूर्नामेंट में किसी और पार्टनर के साथ रैसल करना पड़ेगा। इसके बाद WWE ने अपने वेबसाइट पर एक प्रेस-रिलीज़ के जरिए इस खबर की पुष्टि की और फॉक्स को लगी चोट के बारे में विस्तारित जानकारी दी: "WWE.com यह पुष्टि करता है कि फॉक्स को उनके टैलबोन पर चोट लगी है। इसे कोकिजेएल फ्रैक्चर भी कहा जाता है। यह सुपरस्टार के लिए एक बहुत बड़ा झटका है, क्योंकि उनके पास रॉयल रम्बल में इतिहास रचने का मौका था। वह गोलडस्ट के साथ फेसबुक वॉच-एक्सक्लुसिव मिक्सड मैच चैलेंज में टूर्नामेंट के चौथे हफ्ते के पहले-राउंड के मुकाबले में जिमी उसो और नेओमी का सामना करने वाली थीं, लेकिन अब 'द बिज़ार वन' को फॉक्स के विकल्प के रूप किसी और को चुनना पड़ेगा।" अफसोस की बात यह है कि यह चोट किसी कहानी का हिस्सा नहीं है और फॉक्स को आखिरी मिनट पर लगी यह चोट वैध है, जिसकी पुष्टि करते हुए उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा:

लेखक - डैनियल वुड , अनुवादक - संजय दत्ता