आज रॉ के जनरल मैनेजर कर्ट एंगल ने इस बात का एलान किया था कि इस साल भी सर्वाइवर सीरीज में 5 ऑन 5 एलिमिनेशन मैच देखने को मिलेगा। इसके बाद एंगल ने बैकस्टेज इस बात का एलान किया कि टीम रॉ की विमेंस की कप्तान के लिए साशा बैंक्स, बेली और एलिसा फॉक्स के बीच ट्रिपल थ्रेट मैच का एलान किया। इन तीनों के बीच मैच की शुरूआत हो गई है, तीनों ही कप्तान बनने के लिए पूरी लगा रही हैं। फैंस को एक अच्छा मैच देखने को मिला। हालांकि अंत में ऐसा लग रहा था कि एलिसा एक बार फिर बैंक्स स्टेटमेंट के आगे सरेंडर कर देंगी, लेकिन उन्होंने अंत में बेली को पिन कर जीत हासिल की। मैच खत्म होने के बाद एलिसा की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और वो इतनी खुश थी कि उन्होंने बिना ध्यान दिए ही रेफरी को ही किस कर दिया। SHE'S DONE IT! @AliciaFoxy will CAPTAIN the #RAW Women's team at @WWE#SurvivorSeries! pic.twitter.com/1DSjhxAaUS — WWE (@WWE) October 24, 2017 मैच के दौरान भी एलिसा ने काफी एंटरटेन किया, कभी वो बेली की एक्टिंग करती हुई नजर आईं, तो कभी उन्होंने मैच बैल लेकर बजाना शुरू कर दिया। इसके अलावा क्राउड भी उनकी हरकतों के कारण मैच में दिलचस्पी दिखाते हैं। हालांकि यह पहला मौका नहीं था जब एलिसा ने ऐसा किया हो, इससे पहले पिछले हफ्ते एलिसा ने साशा का गुस्सा रेफरी के ऊपर ही निकाला था और उन्हें धक्का दे दिया था, जिसके बाद उनके जुर्माना लगा दिया गया था। वैसे इस बार उनके साथ ऐसा कुछ होगा, फिर भी उन्हें इस चीज का ध्यान रखना होगा। एलिसा एक एंटरटेनिंग किरदार हैं और वो दर्शकों का ध्यान अपने ऊपर ले ही आती हैं। कई मायनों में वो फीमेल एंजो अमोरे हैं। हालांकि अभी उन्हें काफी सुधार की जरूरत है। एलिसा के ऊपर जिम्मेदारी होगी कि वो अपनी टीम को सर्वाइवर सीरीज में स्मैकडाउन की विमेंस टीम के ऊपर जीत दिलाए।