दिसंबर महीने की शुरुआत में ये खबरें बहुत ज्यादा थीं की WWE के दो बड़े सुपरस्टार्स शादी के बंधन में बंध चुके हैं और उन्होनें अभी तक अपनी इस शादी के बारे में किसी को भी नहीं बताया हैं लेकिन अब एलिस्टर ब्लैक ने आखिरकार अपनी एक इंस्टाग्राम पोस्ट पर इस बात को कन्फर्म कर दिया है कि वो और स्मैकडाउन लाइव की बड़ी सुपरस्टार जैलिना वेगा ने शादी कर ली हैं।एलिस्टर ब्लैक ने अपने रिलेशनशिप स्टेटस का खुलासा करने के लिए इंस्टाग्राम का सहारा लिया और वैलेंटाइन डे के दिन एक फोटो शेयर की जिसमे दोनों रैसलर एक दूसरे का हाथ पकड़े हुए हैं और दोनों के ही हाथों में अंगूठी देखी जा सकती है जिसे देखकर ये अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि दोनों रैसलर सगाई या फिर शादी कर चुके हैं।इंस्टाग्राम में टैग फीचर कमाल का है। इसकी मदद लेते हुए ही पूर्व NXT चैंपियन एलिस्टर ब्लैक ने अपने रिलेशनशिप स्टेटस का खुलासा किया है। उन्होनें फ़ोटो में उन्होनें स्मैकडाउन लाइव की जैलिना वेगा को टैग किया है जिससे ये साफ समझ आता है कि दोनों रिलेशन में हैं। View this post on Instagram A post shared by Aleister Black (@aleister_black) on Feb 14, 2019 at 8:33am PSTये बात समझ के परे है कि दोनों रैसलर ने अपने रिलेशन की बात को इतने समय तक छिपाकर क्यों रखा। दोनों रैसलरों का ये स्क्रिप्ट WWE के अब तक के सबसे खराब स्क्रिप्ट में से एक है।कई लोगों का मानना था कि जैलिना वेगा अपने ऑन-स्क्रीन पार्टनर एंड्राडे के साथ रिलेशन में हैं। लेकिन इन अफवाहों का इनके रिश्ते पर कोई असर नहीं पड़ा और दिसंबर में इन दोनों ने सगाई या शादी कर ली।खैर, अब जब सबके सामने हैं तो हम अब इन दोनों ही सुपरस्टारों की साथ मे और भी तस्वीरें देख सकते हैं और यदि वे लोग साथ मे फ़ोटो शेयर ना भी करें तो ये उनकी पर्सनल चॉइस होगी लेकिन ये देखना वास्तव में बेहतरीन है कि दोनों ही सुपरस्टार एक दूसरे के साथ काफी खुश हैं। हम सभी उनकी बेहतरीन और शानदार वैवाहिक बंधन की कामना करते हैं।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं