Royal Rumble मैंस में सरप्राइज करने वाले सुपरस्टार्स और उनके द्वारा किए गए एलिमिनेशन की जानकारी

Ankit

साल 2018 में WWE का पहला पीपीवी रॉयल रंबल हुआ, जिसका अंत काफी मजेदार रहा। साल के पहले और बड़े पे-पर-व्यू में फैंस को काफी शानदरा चीजें देखने को मिली जबकि रंबल मैच ने सभी का दिल जीता। मैंस के रंबल मैच के लिए जैसा सोचा जा रहा था उससे कई ज्यादा एक्साइटेड ये मुकाबला रहा। कई दिग्गजों की वापसी हुई तो कुछ ने अपने परफॉर्मेंस से सभी को हौरान किया। इस मुकाबले के लिए अंदाजा पहले से लगाया जा चुका था कि कुछ पुराने और दिग्गज मैच का हिस्सा होंगे। रंबल मैच को शुरु फिन बैलर और रुसेव ने किया। जिसके बाद एक के एक बाद 28 रैसलर्स रिंग में हर 90 सेकेंड बाद आते रहे। कुछ सप्राइज एंट्री भी देखने को मिली जैसे नंबर 3 पर ECW के लैजेंड रायनो ने एंट्री की लेकिन उन्हें बैरन कॉर्बिन ने एलिमिनेट कर दिया। पांचवें नंबर पर हीथ स्टेलर ने कदम रखा लेकिन एलिमिनेशन से बौखलाए कॉर्बिन ने उनपर स्टेज पर ही घातक अटैक कर दिया। NXT के चैंपियन एंदरादे एल्मस ने नंबर 7 पर दस्तक दी और अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीता, एल्मस ने लगभग 30 मिनट तक रिंग में समय गुजारा। वहीं शेमस ने 11वें नंबर पर कमद रखते ही पहले चोटिल हालत में रिंग के बाहर पड़े हीथ स्टेलर को रिंग में भेजा लेकिन स्टेलर ने एक सेकेंड के समय में शेमस को क्लोथलाइन मारकर बाहर कर दिया। इसके अलवा शेमस के साथ सिजेरो ने 15वें स्थान पर एंट्री की लेकिन उनको सैथ रॉलिंस ने शानदार मूव लगाकर बाहर का रास्ता दिखा दिया। पूर्व WWE चैंपियन और हाल ही में सुर्खियों में रहे जिंदर महल ने 17वें नंबर पर एंट्री की और न्यू डे के मेंबर को एलिमिनेट किया लेकिन कोफी किंगस्टन ने अपने साथियों का बदला लेते हुए मॉर्डन डे महाराजा को एलिमिनेट कर दिया। इस मुकाबले के लिए सैथ रॉलिंस ने भी हिस्सा लिया लेकिन एक वक्त लग रहा था कि अपने टैग टीम चैंपियनशिप मैच को देखते हुए रॉलिंस मैच का पार्ट नहीं होंगे लेकिन एंट्री कर सैथ ने सभी को हैरान किया। वहीं सैथ रॉलिंस को उनके दोस्त रोमन रेंस ने एलिमिनेट कर दिया। सबसे ज्यादा हैरान हरिकेन जैसे सुपरस्टार की एंट्री ने किया। किसकी को उम्मीद नहीं थी कि ये दिग्गज भी इस बार का हिस्सा होगा। हालांकि 21 नंबर एंट्री करते हुए कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए और सुपर सीना ने तुंरत ही हरिकेन को रिंग से बाहर कर दिया। 23वें नंबर पर NXT के सुपरस्टार एडम कोल ने एंट्री की, कोल का प्रदर्शन का लाजवाब रहा। साल 2018 की रॉयल रंबल में अगर किसी की सरप्राइड एंट्री रही तो वो 6-1-9 रे मिस्टीरियो की रही। इससे पहले कयास लगाया जा रहा था कि मिस्टीरियो इम्पैक्ट रैसलिंग का हिस्सा होंगे लेकिन 27वें नंबर पर एंट्री करते हुए उन्होंने सभी को हौरान कर दिया। वहीं 28वें नंबर पर गोल्डस्ट की एंट्री हुई जो सभी के लिए चौंकने वाला नजारा था। हालांकि, इस मैच में सबसे बड़ा ट्विस्ट तब आया जब 30वें नंबर पर पूर्व यूएस चैंपियन डॉल्फ जिगलर ने एंट्री की। डॉल्फ की एंट्री के बाद लगा था कि जीत उनकी होगी लेकिन जिगलर एलिमिनेट हो गए। खैर, शिंस्के नाकामुरा ने रोमन रेंस को एलिमिनेट करके रॉयल रंबल 2018 को अपने नाम किया है और अब रैसलमेनिया 34 में नाकामुरा चैंपियनशिप के लिए एजे स्टाइल्स के खिलाफ लड़ेंगे।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications