पिछले 30 सालों से फैंस ने हमेशा से मैंस का रॉयल रंबल मुकाबला देखा है लेकिन इस बार विमेंस का ऐतिहासिक मैच मैच रखा गया। WWE इस मॉर्डन एरा में खासतौर पर विमेंस डिवीजन पर ज्यादा ध्यान दे रहा है। जिसको देखते हुए विमेंस के रॉयल रंबल का आगाज हुआ। इस ऐतिहासिक मैच को NXT की रिकॉर्ड विमेंस चैंपियन रहे चुकी असुका ने जीता। ये मुकाबला कुल मिलाकर 58:57 मिनट तक चला। इस मैच में भी मैंस की तरह सभी नियम तय किए गए थे। 30 सुपरस्टार्स ने हिस्सा लिया, मैच की शुरुआत रॉ सुपरस्टार साशा बैंक्स और ब्लू ब्रांड की बैकी लिंच ने की। इस शानदार और जबरदस्त मैच में कई रोमांचक और सरप्राइज एंट्री भी देखने को मिली। नंबर पांच पर पूर्व चैंपियन लिटा ने एंट्री की और करीब 5:51 मिनट तक रिंग में समय गुजारा और मैंडी रोज और टमिना को एलिमिनेट किया। हालांकि लिटा को लिंच ने बाहर का रास्ता दिखाया। वहीं NXT सुपरस्टार कैरी सैन ने नंबर 6 पर एंट्री की हालांकि डैना ब्रूक ने उन्हें एलिमिनेट कर दिया। इसके अलवा नंबर 9 पर टोरी विल्सन ने कदम रखा। ये कुछ वैसा नजारा था जैसा की कुछ सालों पहले देखने को मिलता था। टोरी ने लगभग 3:04 मिनट तक रिंग में पैर जमाएं रखे। इसके बाद पूर्व चैंपियन मॉली हॉली ने 12वें स्थान पर दस्तक दी। 4:04 मिनट तक रिंग में रहीं इस दौरान उन्होंने लॉर्गन को एमिलिनेट किया। 14वें नंबर पर अंडरटेकर की पत्नी मिशेल मैक्कूल ने एंट्री की। मिशेल ने डेविले, मॉर्गन, हॉली, लाना और गुरेरो को एलिमिनेट किया लेकिन 8:38 मिनट तक रिंग में पैर जमाने के बाद उन्हें नटालिया ने बाहर किया। सबसे ज्यादा हैरान 16 वें नंबर पर एंट्री करने वाली विकी गुरेरो ने किया सिर्फ 56 सेकेंड के अंदर विकी को मैक्कूल, बैंक्स, लिंच और रायट ने टॉप रोप से बाहर फेंक दिया। वहीं दिग्गज कैली-कैली ने 19 नंबर पर आईं 5:02 मिनट में इन्होंने किसकी को बाहर तो नहीं किया लेकिन नाया जैक्स की शिकार बनीं। इसके बाद 21वें स्थान पर लैजेंडरी रैसलर जैक्लिन आई लेकिन उनको भी नाया जैक्स ने एलिमिनेट किया। 24वें नंबर पर बैथ फीनिक्स आईं,2:22 मिनट में पूर्व विमेंस चैंपियन नटालिया ने अपना बदलता हुआ रुप दिखाया और बैथ को बाहर किया। 27 नंबर हमेशा खास रहता है । इस मैच में 27वें पायदान पर निकी बैला ने कदम रखा। मिकी ने कार्मेल, बैंक्स , ब्री बैला और जैक्स को एलिमिनेट किया। आपको बता दे कि बैली इस मैच में एलिमिनेट होने वाली आखिरी सुपरस्टार थीं। इसके अलवा 28वें नंबर पर ब्री बैला ने शिरकत की, ब्री बैला ने लगभग 3 साल बाद रिंग में कदम रखा था। ब्री बैला ने अपने परफॉर्मेंस से सभी का दिल जीत लिया। ब्री ने बैंक्स और जैक्स को बाहर किया लेकिन ब्री को उनकी बहन निकी ने एलिमिनेट किया था। मैच के अंतिम स्थान मतलब 30वें स्थान पर पूर्व चैंपियन ट्रिश स्ट्रैटस का म्यूजिक बजा। इस म्यूजिक के बाद सभी फैंस झूम उठे। ट्रिश ने 5:36 मिनट का वक्त रिंग में बिताया। इस दौरान उन्होंने अपनी पुरानी दुश्मनी मिकी जेम्स, नटालिया और नाया जैक्स को बाहर किया। खैर, इस ऐतिहासिक मैच को असुका ने निकी बैला को एलिमिनेट करके जीत लिया है। मैच के बाद रॉ की विमेंस चैंपियन एलेक्सा ब्लिस और स्मैकडाउन की चैंपियन शार्लेट रिंग में पहुंच गई। हालांकि अभी तक तय नहीं हुआ है कि असुका किसको चैलेंज करेंगी। वहीं मुकाबले के बाद रोंडा राउजी ने रिंग में एंट्री की और रैसलमेनिया के लिए इशारा किया। अब देखना होगा कि रैलसमेनिया 34 में फैंस को क्या देखने को मिलता है।