8. सबसे लंबा और सबसे छोटा रैसलमेनिया मैच
रैसलमेनिया हर साल अपने दर्शकों और फैन्स को बहुत सारे यादगार मैच देता है। अब हम बात करेंगे रैसलमेनिया के सबसे लंबे और सबसे छोटे मैच की। रैसलमेनिया इतिहास का सबसे लंबा मैच रैसलमेनिया 12 में शॉन माइकल्स और ब्रेट हार्ट के बीच "आयरन मैन" मैच था। WWF चैंपियनशिप के लिए यह मैच 1 घंटा 1 मिनट 52 सेकंड तक चला था। जिसमे शॉन माइकल मुकाबला जीते थे।
इसके अलावा, रैसलमेनिया 32 में द रॉक और एरिक रोवन के बीच का मैच इस PPV के इतिहास का सबसे छोटा मैच था। मैच के शुरू होते ही रॉक बॉटम से टकराने के बाद द रॉक ने रोवन को हराने में केवल 6 सेकंड का समय लिया।
7. हल्क होगन सबसे ज्यादा रैसलमेनिया के मेन इवेंट में शामिल हुए हैं
WWE के हॉल ऑफ़ फेमर हल्क होगन के नाम रैसलमेनिया का एक खास रिकॉर्ड है। वास्तव में WWE में रैसलमेनिया PPV की शुरुआत हल्क होगन से ही हुई थी जब रैसलमेनिया 1 में हल्क होगन एक टैग टीम मुकाबले का हिस्सा थे। इसकी जबरदस्त सफलता के बाद से रैसलमेनिया हर साल आयोजित होने लगा। हल्क होगन अब तक रैसलमेनिया PPV के कुल 8 मेन इवेंट में हिस्सा बनकर सबसे ज्यादा रैसलमेनिया के मेन इवेंट्स का रिकॉर्ड रखते हैं।