WrestleMania इतिहास के 10 अनोखे रिकॉर्ड्स जो आपको हैरान कर सकते हैं

Enter caption

6. रैसलमेनिया में बिना किसी जीत के सबसे ज्यादा हार

Enter caption

गोल्डस्ट ने साल 1988 में प्रोफेशनल रैसलिंग में शुरुआत की थी और अभी भी यह WWE से जुड़े हुए है लेकिन फ़िलहाल अभी रिंग से दूर है।

गोल्डस्ट के नाम रैसलमेनिया का एक दुर्भाग्यपूर्ण रिकॉर्ड है। उन्होंने अब तक कुल 12 रैसलमेनिया में मुकाबले लड़े है जिनमें से एक भी मुकाबला वह जीत नहीं पाये। दुर्भाग्य से उन सभी में हार मिली है। रैसलमेनिया में उनका वर्तमान रिकॉर्ड 0-12 (W-L) है।

5. कर्ट एंगल सिंगल्स रैसलमेनिया में 2 खिताब हारने वाले एकमात्र सुपरस्टार हैं

Enter caption

कर्ट एंगल WWE के बड़े सुपरस्टार्स में से एक है और बहुत बार रैसलमेनिया का हिस्सा भी रह चुके हैं। लेकिन कर्ट एंगल के लिए रैसलमेनिया 16 बहुत ही निराशाजनक रहा है। इस इवेंट में कर्ट एंगल ने अपने दो टाइटल इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल और यूरोपियन टाइटल गंवाए थे। यह मैच क्रिस जैरिको, कर्ट एंगल और क्रिस बेनवो के बीच 3 में से 2 फॉल मैच था। जैरिको ने पहला फॉल में यूरोपीय खिताब जीता और बेनोइट ने 2 वें फॉल में IC खिताब जीता, और अंत में कर्ट हार गए।

Quick Links

App download animated image Get the free App now