2. रैसलमेनिया 27 PPV का एकमात्र संस्करण था जहां कोई भी खिताब किसी सुपरस्टार के हाथ नहीं लगा
रैसलमेनिया के इतिहास में कई टाइटल डिफेंस हुए हैं और उन सभी में, एक को छोड़कर, कम से कम एक टाइटल ने इस इवेंट में अपना हकदार सुपरस्टार बदला है। रैसलमेनिया 27 एकमात्र ऐसा PPV है जिसमें कोई भी टाइटल चैलेंजर सुपरस्टार के हाथ नहीं आया।
इस आयोजन के लिए केवल तीन चैंपियनशिप बुक की गई थीं, WWE चैम्पियनशिप, वर्ल्ड हैवीवेट चैम्पियनशिप और यूनाइटेड स्टेट्स चैम्पियनशिप, और सभी चैंपियंस ने सफलतापूर्वक अपने खिताब का बचाव किया।
1. ट्रिपल एच ने रैसलमेनिया में सबसे ज्यादा हार का रिकॉर्ड बनाया
अब इस रिकॉर्ड पर विचार करें तो यह बेहद चौंकाने वाला है कि दुनिया में सबसे बड़े रैसलिंग संगठन WWE के वाईस प्रेसिडेंट और बड़े सुपरस्टार्स में से एक ट्रिपल एच को उस कंपनी के सबसे बड़े पीपीवी में सबसे अधिक नुकसान होता है। ट्रिपल एच बहुत से रैसलमेनिया सीज़न का हिस्सा रह चुके हैं जिनमें से 7 मेन इवेंट में भी शामिल हुए। लेकिन ट्रिपल एच के लिए यह दुर्भाग्य की बात है कि वह एक ऐसे सुपरस्टार है जो सबसे ज्यादा बार रैसलमेनिया में हारे हैं। उन्हें कुल 13 बार रैसलमेनिया में हार का सामना करना पड़ा है जो अभी तक की किसी भी सुपरस्टार के लिए सबसे ज्यादा हार है।