अगर आप खेलों में रूचि रखते हैं, तो आपने कभी न कभी 'पॉल द ऑक्टोपस' का नाम जरूर सुना होगा। पॉल नाम का ऑक्टोपस फुटबॉल मैचों की सटीक भविष्यवाणी करने की वजह से दुनिया भर में मशहूर हो गया था। पॉल द्वारा 2010 फीफा वर्ल्ड कप को लेकर की गई भविष्यवाणियों ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था। क्या हो अगर रैसलमेनिया के मैचों के विनर की जानकारी आपको पहले से ही मिल जाए, और वो भी किसी मगरमच्छ के जरिए। आप भी सोच रहे होंगे कि भले कोई मगरमच्छ कैसे रैसलमेनिया में होने वाले बड़े मैचों की प्रेडिक्शन कर सकता है। दरअसल WWE ने अपनी वेबसाइट और यूट्यूब पर एक वीडियो पोस्ट की है। जिसमें एक मगरमच्छ रैसलमेनिया मैचों के संभावित विजेताओं को चुनता हुआ नजर आ रहा है। WWE की टीशर्ट पहने एक शख्स मगरमच्छ के सामने 2 सुपरस्टार्स के चेहरे के कट-आउट लाता है, मगरमच्छ उनमें से किसी एक कट-आउट पर अपने जबड़ों से हमला कर उस स्टार के जीतने की भविष्यवाणी करता है। मगरमच्छ के सामने जब रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के चेहरे का कट-आउट लाया गया, तो उसने लैसनर को चुना। मतलब मगरमच्छ की भविष्यवाणी के मुताबिक, यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में ब्रॉक लैसनर की जीत होगी। इसी तरह मगरमच्छ के सामने जब कर्ट एंगल और ट्रिपल एच के कट-आउट लाए गए, तो उसने ट्रिपल एच को चुना। WWE चैंपियनशिप मैच के लिए मगरमच्छ ने शिंस्के नाकामुरा के नाम की भविष्यवाणी की। आप इस पूरी वीडियो को नीचे देख सकते हैं।
अगर अफवाहों पर भरोसा किया जाए तो मगरमच्छ ने जिन रैसलरों की जीत की भविष्यवाणी की है, उनकी रैसलमेनिया में हार हो सकती है। सिर्फ एजे स्टाइल्स के मैच को लेकर ही स्थिति साफ नहीं है। अमेरिका दुनिया के उन देशों में शुमार है, जहां बड़ी भारी तादाद में मगरमच्छ पाए जाते हैं। टैक्सस दुनिया के खूंखार मगरमच्छ और घडियालों के लिए फेमस है। अब देखना होगा कि इस मगरमच्छ के नतीजे किस हद तक सही बैठते हैं।