WWE में एक आखिरी मैच के लिए तैयार है दिग्गज, की बड़ी मांग, सालों बाद होगी वापसी? 

WWE, Alundra Blayze,
क्या अलुंड्रा ब्लेज की WWE रिंग में वापसी होगी? (Photo: WWE.com)

Alundra Blayze WWE In Ring Return: एक हॉल ऑफ फेमर ने हाल ही में एक आखिरी मैच के लिए WWE रिंग में वापसी करने की इच्छा जाहिर की। उन्हें दुनिया की सबसे बड़ी रेसलिंग कंपनी में कम्पीट किए हुए 6 साल बीत चुके हैं। यह दिग्गज अलुंड्रा ब्लेज़ (Alundra Blayze) हैं जिन्होंने आखिरी बार साल 2018 में WWE रिंग में कम्पीट किया था जहां उन्होंने 20 विमेन बैटल रॉयल मैच में हिस्सा लिया था। उन्होंने 2019 में 24/7 चैंपियनशिप जरूर जीती थी लेकिन यह रिंग में नहीं हुआ था।

Ad

अलुंड्रा ने बैकस्टेज कैंडिस मिशेल से 24/7 टाइटल जीतने के बाद इसे मिलियन डॉलर मैन टेड डिबियस को बेच दिया था। पूर्व विमेंस चैंपियन ने Paving the Way पॉडकास्ट पर एक आखिरी मैच लड़ने के लिए WWE में वापस आने की इच्छा जाहिर की। ब्लेज़ ने कहा कि वो वापसी करने से पहले नटालिया या डस्टिन रोड्स के साथ ट्रेनिंग कर सकती हैं। अब यह देखना रोचक होगा कि उन्हें WWE में आखिरी मैच लड़ने का मौका मिल पाता है या नहीं। अलुंड्रा ब्लेज़ ने कहा,

"आखिरी मैच लड़ना काफी कूल होगा। मैं तीन महीने के लिए ट्रेनिंग करना चाहूंगी। मैं नटालिया और डस्टिन रोड्स के साथ ट्रेनिंग करना चाहूंगी। इसके बाद मैं बॉक्सिंग, किकबॉक्सिंग और दूसरी स्ट्रेटेजिक ट्रेनिंग करूंगी। मैं अपने मैच में छोटे एंगल इस्तेमाल करना चाहूंगी। इसका यह मतलब यह नहीं है कि मुझे किसी के हाथों पिन होना होगा या मुझे किसी को पिन करना होगा। मैं केवल वो एंगल चाहती हूं और लिगेसी को आगे बढ़ाना चाहती हूं।"
youtube-cover
Ad

अलुंड्रा ब्लेज़ WWE में अपने संभावित मैच में किसका सामना कर सकती हैं?

अलुंड्रा ब्लेज़ फिलहाल WWE से लैजेंड्स कॉन्ट्रैक्ट के साथ जुड़ी हुई हैं। उन्होंने Two Man Power Trip of Wrestling को दिए इंटरव्यू के दौरान कुछ ऐसे सुपरस्टार्स का नाम लिया था जिनके खिलाफ वो अपने आखिरी मैच में लड़ सकती हैं। अलुंड्रा ने कहा कि फैंस उनका मैच रिया रिप्ली, बेली, बैकी लिंच, बेथ फीनिक्स और नटालिया के खिलाफ देखना चाहेंगे। ब्लेज ने शार्लेट फ्लेयर को भी बेहतरीन विकल्प बताया। उन्होंने कहा,

"मुझे लगता है कि सभी शार्लेट फ्लेयर-अलुंड्रा ब्लेज मैच देखना चाहेंगे। मैं इस बारे में काफी सुनती हूं। मुझे लगता है कि यह काफी शानदार साबित हो सकता।है।"
Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications