ब्रॉक लैसनर WWE रॉ के अगले पे-पर-व्यू (PPV) ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर में समोआ जो के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप को डिफेंड करेंगे। ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर पीपीवी 9 जुलाई (भारत में 10 जुलाई) को होगा। दरसअसल पिछले साल 9 जुलाई को ही पिछले साल ब्रॉक लैसनर ने UFC में वापसी कर फाइट लड़ी थी। UFC 200 में ब्रॉक लैसनर ने मार्क हंट को मात दी थी हालांकि बाद में ब्रॉक लैसनर द्वारा ड्रग टेस्ट में फेल होने की वजह से मैच को नो कॉन्टैस्ट में खत्म कर दिया था। अब ठीक 1 साल बाद 9 जुलाई को ही उनका सामना एक और बड़े समोअन सुपरस्टार से होगा। ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर पीपीवी में WWE का प्लान देखकर लगता है कि वो एक बार फिर 9 जुलाई को जीत हासिल कर "समोअन डबल" पूरा कर लेंगे और समोआ जो को हरा देंगे। अभी तक सामने आई अफवाहों के मुताबिक, ब्रॉक लैसनर रैसलमेनिया 34 तक WWE यूनिवर्सल चैंपियन बने रहेंगे और रैसलमेनिया 34 में रोमन रेंस उन्हें हराकर WWE के अगले यूनिवर्सल चैंपियन बनेंगे। अभी के हालात को देखते हुए ब्रॉक लैसनर रैसलमेनिया 34 तक 5 बार टाइटल डिफेंड करते हुए नजर आएंगे। वो ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर, समरस्लैम, सर्वाइवर सीरीज़, रॉयल रम्बल, और हैल इन ए सैल में दिख सकते हैं। उम्मीद है कि सभी पीपीवी में ब्रॉक आसानी से अपने खिताब की रक्षा कर लेंगे। हमनें आपको कुछ दिनों पहले ही बताया था कि लैसनर अपने टाइटल समोआ जो, फिन बैलर, ब्रॉन स्ट्रोमैन और सैथ रॉलिंस जैसे स्टार्स के खिलाफ डिफेंड कर सकते हैं। ब्रॉन स्ट्रोमैन की इंजरी से पहले माना जा रहा था कि समरस्लैम में फिन बैलर, ब्रॉक लैसनर, ब्रॉन स्ट्रोमैन और सैथ रॉलिंस के बीच चैंपियनशिप के लिए फैटल 4 वे मैच हो सकता है लेकिन अब WWE समरस्लैम के लिए क्या प्लानिंग करती है, इसके बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। रैसलमेनिया 33 में गोल्डबर्ग को हराकर WWE यूनिवर्सल चैंपियन बनने वाले ब्रॉक लैसनर पहली बार टाइटल ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर में समोआ जो के खिलाफ डिफेंड करेंगे।