WWE स्मैकडाउन के अगले पीपीवी मनी इन द बैंक को शुरु होने में कुछ ही दिन रह गए हैं। WWE के बिग 4 पीपीवी के अलावा मनी इन द बैंक को लेकर फैंस के बीच काफी दिलचस्पी होती है, क्योंकि इसमें होने वाले लैडर मैच को जीतने वाले शख्स को WWE चैंपियन बनने का मौका जरूर दिया जाता है। मनी इन द बैंक पीपीवी की शुरुआत 2010 में हुई जबकि लैडर मैचों का आयोजन उससे पहले से किया जा रहा है। मनी इन द बैंक से जुड़े दिलचस्प आंकड़े: -अब तक कुल 17 मनी इन द बैंक लैडर मैच का आयोजन किया जा चुका है। -2016 तक कुल मिलाकर 52 सुपरस्टार मनी इन द बैंक लैडर मैच में हिस्सा ले चुके हैं। -16 सुपरस्टार मनी इन द बैंक लैडर मैच जीत चुके हैं। ऐज ने सबसे पहला और पिछले साल का लैडर मैच डीन एम्ब्रोज़ ने जीता था। -केन ने सबसे ज्यादा 7 बार मनी इन द बैंक लैडर मैचों में हिस्सा लिया है। -9 सुपरस्टार्स ने अपना मनी इन द बैंक ब्रीफकेस कैश इन कर पहली बार WWE चैंपियनशिप अपने नाम की। -मनी इन द बैंक लैडर मैच को जीतने वाले जैक स्वैगर सबसे युवा सुपरस्टार हैं। उन्होंने 28 साल 4 दिन की उम्र में MITB जीता था। -57 साल के रिक फ्लेयर ने रैसलमेनिया 22 में हुए मनी इन द बैंक लैडर मैच में हिस्सा लिया था। -ऐज ने सबसे ज्यादा 280 दिनों तक मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट अपने पास रखा था। -2010 में केन सबसे ज्यादा तेजी से मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट कैशन इन करने वाले सुपरस्टार बने -मिस्टर कैनेडी, जॉन सीना और डेमियन सैंडो, 3 ऐसे सुपरस्टार हैं जो कॉन्ट्रैक्ट जीतने के बाद भी WWE चैंपियन नहीं बन पाए। -3 मनी इन द बैंक विजेताओं ने जॉन सीना के खिलाफ कैश इन किया। -2010 में सबसे ज्यादा 3 मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट कैश इन किए गए। -मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट को कैश इन करने के लिए जून सबसे फेवरेट महीना रहा है। -सबसे ज्यादा मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट कैश इन रॉ पर हुए हैं। इसके अलावा स्मैकडाउन, मनी इन द बैंक पीपीवी और समरस्लैम पीपीवी पर 2-2 बार कैश इन हुआ है। -WWE इतिहास में सिर्फ 1 बार ही मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट को रैसलमेनिया में कैश इन किया गया। ये कारनामा सैथ रॉलिंस ने रैसलमेनिया 31 में रोमन रेंस के खिलाफ किया।