वैसे तो प्रोफेशनल रैसलिंग में ज़्यादातर टेक्निक का ज्यादा इस्तेमाल होता है, लेकिन पिछले प्रोफेशनल रैसलिंग के इतिहास में ऐसे कई मौके देखने को मिले हैं, जब ताकत के बल पर सुपरस्टार्स ने अपनी ताकत दिखाई हो। याद कीजिए पेबैक से कुछ हफ्ते पहले ब्रॉन स्ट्रोमैन ने जिस तरह से रॉ में एंबुलेंस को पलट दिया था, वो सच में देखने वाला नज़ारा था। उसमें ध्यान देने वाली बात यह थी कि उस एंबुलेंस में रोमन रेंस मौजूद थे। हालांकि WWE में ऐसे कई वाक्य देखने को मिले हैं, जब WWE स्टार्स ने अपनी ताकत का शानदार परिचय दिया हो। द ग्रेट खली के वेट और साइज से तो हर कोई वाकिफ ही है और उन्हें हवा में उठाना किसी के भी आसान नहीं है, लेकिन इस नामुमकिन दिखने वाले काम को असल में किया जॉन सीना ने। सीना ने एक बार द ग्रेट खली को क्रेन के ऊपर 'एए' दिया था। इसके अलावा मार्क हेनरी को वर्ल्ड स्ट्रोंगेस्ट मैन कहा जाता है, लेकिन उन्हें यह उपलब्धि ऐसे ही नहीं दी जाती, उन्होंने इसे खुद मेहनत से कमाया है। मार्क हेनरी ने एक बार दो ट्रक को अपने दम पर एक पॉइंट तक खींचा था और उनका नाम उसके लिए गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी है। इसके अलावा एक बार बिग शो ने रैंप के ऊपर से जीप को पलट दिया था। इस वीडियो में फैंस ऐसे ही कुछ पल देख सकते हैं: