रॉ के बाद इस हफ्ते मेन इवेंट में हुए डार्क मैच में रोमन रेंस के साथ कुछ नया देखने को मिला। रोमन रेंस ने अपने फैंस के लिए कुछ नया यहां पर किया। WrestlingInc.com की रिपोर्ट के अनुसार, रैसलिंग करने के बाद रिंग से रोमन रेंस एक फैन के पास गए और उन्हें अपना रैसलिंग गलव्स दिया और फैन से कहा कि, हम अब दोनों भाई हैं। ये काफी भावुक पल था। "After Roman Reigns finished his match, he walked over and gave his glove to Ryan Kelepi and gave him words of hope and encouragement and told him,"WE ARE BROTHERS NOW!" (VC - @thewhatitdo) . #RomanReigns #WWERomanReigns #WWERomanReignsFan #RomanEmpire #RomanNukes #SamoanPowerhouse #SamoanBadass #SamoanDynasty #AnoaiStrong #AnoaiFamily #WWE #TheShield #TeamReigns #TheBloodLine #OneVersusAll #HitHardHitOften #ICanIWill #DeanAmbrose #SethRollins #SashaBanks #LegitBoss #SmackDownLive #AlexaBliss #AJStyles #BeckyLynch #WWENoMercy #RAW A post shared by Roman Reigns (@wweromanreignsfan) on Sep 19, 2017 at 4:47pm PDT इस हफ्ते आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में WWE लाइव इवेंट का आयोजन हुआ था। डार्क मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन और रोमन रेंस के बीच स्ट्रीट फाइट मैच हुआ था। #RAW REPORT CARD What Grade do YOU give This Week's Show? Be Heard@WWE #WWENoMercy — The New Age Insiders (@NewAgeInsiders) September 19, 2017 Main show was cool, but Braun and Roman put on a hell of a street fight for the dark main event pic.twitter.com/uwsMUWES2x — Carter™ (@C_Scott6) September 19, 2017 मंडे नाइट रॉ से पहले रोमन रेंस ने अपनी फाउंडेशन के एक फैन के लिए दुआ भी मांगी थी। रेयान केलेपी नाम के फैंस ने पूरा दिन रोमन रेंस के साथ गुजारा। इसके बाद उन्होंने इसकी तस्वीर इंस्टाग्राम पर भी अपलोड की। Good☀️Morning Beautiful People... @makeawishamerica brings to life an opportunity of a lifetime for Ryan Kelepi Otutaha from Oakland, CA. He got to spend the day with WWE Superstar @_romanreignsempire_ Both have Polynesian roots from Samoa and Tonga. It warms the ❤️to see this come together. WHAT.IT.DO #romanreigns #wwe #babyryan #teampoly #makeawish A post shared by thewhatitdo.com (@thewhatitdo) on Sep 19, 2017 at 8:15am PDT WWE हमेशा बच्चों के लिए बहुत कुछ करता है। WWE ने कई फाउंडेशन बनाई है जिसके जरिए पीड़ित बच्चों का इलाज किया जाता है। सुपरस्टार्स भी इनकी मदद करने के लिए हमेशा आगे रहते है। नो मर्सी में रोमन रेंस और जॉन सीना का मुकाबला होना है। इस हफ्ते इस पीपीवी का आयोजन होगा। ये एक रैसलमेनिया जैसा मैच होगा। फैंस इस पल का इंतजार कर रहे है।