इस हफ्ते एक बार फिर स्मैकडाउन लाइव का बेहतरीन एपिसोड देखने को मिला, जहां एक तरफ रॉ आगे निकलने के लिए पार्ट टाइमर्स का इस्तेमाल कर रही है, वही दूसरी तरफ हफ्ते दर हफ्ते स्मैकडाउन लाइव रोस्टर में मौजूद टैलंट की बदौलत आगे निकल रहा है।
इस हफ्ते 5 बार WWE विमेंस चैम्पियन रह चुकी मिकी जेम्स की वापसी हुई और वो मिस्ट्री गर्ल ला लूचाडोरा निकली, साथ में हॉल ऑफ फेमर जैरी द किंग लॉलर ने वापसी की और उन्हें डॉल्फ जिगलर ने सुपरकिक मारी। इसके अलावा स्मैकडाउन के कमिश्नर ने एलिमिनेशन चैम्बर के लिए चैंपियनशिप मैच का ऐलान किया।
आइए नज़र डालिए इस हफ्ते के शो के बेहतरीन तस्वीरों पर:
शेन मैकमैहन का सेगमेंट
एलिमिनेशन चैम्बर के लिए WWE चैंपियनशिप मैच का ऐलान करते हुए शेन मैकमैहन
रैसलमेनिया के मेन इवेंट का हिस्सा बनने की बात कहते हुए द मिज
# एजे स्टाइल्स vs द मिज
मैच के दौरान मरीस से बहस करते हुए एजे स्टाइल्स
एजे स्टाइल्स को 'एए' देते हुए जॉन सीना
#निकी बैला और नटालिया की झड़प
मर्चेंडाइज़ एरिया में लड़ते हुए निकी बैला और नटालिया
# जैरी 'द किंग' लॉलर का किंग कोर्ट सैगमेंट
जैरी लॉलर को सुपरकिक देते हुए डॉल्फ जिगलर
# रैंडी ऑर्टन vs डीन एम्ब्रोज़
रैंडी को रोलअप कर जीत हासिल करते हुए इंटरकॉन्टिनेन्टल चैम्पियन
रैंडी ऑर्टन और ल्यूक हार्पर को शांत कराते हुए ब्रे वायट
# एलेक्सा ब्लिस vs बैकी लिंच (स्टील केज विमेन्स चैंपियनशिप मैच)
बैकी लिंच को केज से बाहर निकालने से रौकते हुए एलेक्सा ब्लिस
चैंपियनशिप मैच में दखल देती हुई ला लूचाडोरा के भेस में मिकी जेम्स
चैंपियनशिप मैच जीतने के बाद जशन मनाते हुए एलेक्सा ब्लिस और मिकी जेम्स