इस हफ्ते एक बार फिर स्मैकडाउन लाइव का बेहतरीन एपिसोड देखने को मिला, जहां एक तरफ रॉ आगे निकलने के लिए पार्ट टाइमर्स का इस्तेमाल कर रही है, वही दूसरी तरफ हफ्ते दर हफ्ते स्मैकडाउन लाइव रोस्टर में मौजूद टैलंट की बदौलत आगे निकल रहा है। इस हफ्ते 5 बार WWE विमेंस चैम्पियन रह चुकी मिकी जेम्स की वापसी हुई और वो मिस्ट्री गर्ल ला लूचाडोरा निकली, साथ में हॉल ऑफ फेमर जैरी द किंग लॉलर ने वापसी की और उन्हें डॉल्फ जिगलर ने सुपरकिक मारी। इसके अलावा स्मैकडाउन के कमिश्नर ने एलिमिनेशन चैम्बर के लिए चैंपियनशिप मैच का ऐलान किया। आइए नज़र डालिए इस हफ्ते के शो के बेहतरीन तस्वीरों पर: शेन मैकमैहन का सेगमेंट एलिमिनेशन चैम्बर के लिए WWE चैंपियनशिप मैच का ऐलान करते हुए शेन मैकमैहन रैसलमेनिया के मेन इवेंट का हिस्सा बनने की बात कहते हुए द मिज