स्मैकडाउन लाइव ने जिस धमाकेदार तरीके से 2016 का अंत किया,उसी शानदार तरीके से 2017 का आगाज भी किया। इस साल के पहले एपिसोड के शुरुआती सेगमेंट को देखकर लग गया था की यह शो कितना अच्छा होने वाला हैं।
आज हमें जॉन सीना और एजे स्टाइल्स के बीच कांट्रैक्ट साइन हुआ तो, डीन एम्ब्रोज़ ने द मिज को हराकर इंटरकॉन्टिनेन्टल चैंपियनशिप को अपने नाम किया। साथ में अगले हफ्ते के लिए तीन बड़े मैचों का ऐलान भी हुआ, जहां नई वायट फैमिली को टैग टीम चैंपियनशिप के लिए अमेरिकन एल्फा के खिलाफ उनको रिमैच मिलेगा, तो दूसरी तरफ जॉन सीना का सामना होगा बैरन कोर्बिन के साथ और निकी बैला और नटालिया भी आमने सामने होंगे।
आइए नजर डालिए इस हफ्ते की स्मैकडाउन लाइव की बेस्ट तस्वीरों पर
# द मिज का सेगमेंट
डीन एम्ब्रोज़ को थप्पड़ जड़ती मरिस
# नटालिया और निकी बैला का सेगमेंट
निकी बैला को चिढ़ाती नटालिया
# बैरन कोर्बिन vs डॉल्फ जिगलर
रोप्स की मदद से जिगलर पर हमला करते कोर्बिन
जिगलर को बचाने के लिए कोर्बिन को रिंग से बाहर करते हुए कलिस्टो
कलिस्टो को सुपरकिक देते हुए जिगलर
#जॉन सीना और एजे स्टाइल्स का कांट्रैक्ट साइन
कांट्रैक्ट साइन करते हुए जॉन सीना
सीना और स्टाइल्स को बीच में रौकते हुए बैरन कोर्बिन
जॉन सीना को ड्रॉप किक देते हुए एजे स्टाइल्स
# कार्मेला vs अलिया
अलिया को सबमिशन मूव में होल्ड करती कार्मेला
# बैकी लिंच vs ला लूचाडोरा
ला लूचाडोरा का पर्दाफाश करती बैकी लिंच
# अमेरिकन एल्फा vs ब्रीजांगो
टायलर ब्रीज को पिन करते चैड गैबल
मैच जीतने के बाद सेलिब्रेट करते अमेरिकन एल्फा
मैच के बाद स्क्रीन से प्रोमो देती नई वायट फैमिली
# द मिज vs डीन एम्ब्रोज़(इंटरकॉन्टिनेन्टल चैंपियनशिप)
बैरीगेट पर द मिज की पिटाई करते डीन एम्ब्रोज़
एम्ब्रोज़ के ऊपर टाइटल बेल्ट से हमला करते मिज
चैम्पियन बनने के बाद आईसी बेल्ट के साथ सेलिब्रेट करते डीन एम्ब्रोज़