WWE Raw, 2 जनवरी 2016: इस हफ्ते के शो की बेहतरीन तस्वीरें

003_RAW_01022017ej_0036--1804d649747539e01f05184b569f93f0

2016 में स्मैकडाउन लाइव से रेटिंग के मामले में पिछड़ने के बाद 2017 में रॉ का पहला एपिसोड काफी अच्छा रहा। आज के एपिसोड में बिल गोल्डबर्ग की वापसी हुई, तो हमें विमेन्स चैंपियनशिप के लिए नंबर 1 कंटेंडर मैच भी देखने को मिला। इसके अलावा रोमन रेंस ने यूनाइटिड स्टेटस चैंपियनशिप को क्रिस जेरिको के खिलाफ डिफ़ेंड किया। इसके अलावा सैमी जैन और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच देखने को मिला, जिसके अंत में सैमी जैन को मेडिकल एटेंशन की जरूरत पड़ी। आइए नज़र डालिए इस हफ्ते की रॉ की बेस्ट तस्वीरों पर। # मिक फोली का सेगमेंट रॉ के जनरल मैनेजर मिक फोली का नए साल में नया लुक 012_RAW_01022017ej_0015--23ba69758448ca3584f6161c2567df71 स्मैकडाउन लाइव से रेटिंग के मामले में पिछड़ने के बाद अपना गुस्सा दिखाती हुई स्टेफनी मैकमैहन # सैथ रॉलिंस vs केविन ओवंस 015_RAW_01022017ej_0180--ee4459156fbb854350e807c3aa050b62 केविन ओवंस के खिलाफ मैच के लिए रिंग में आते सैथ रॉलिंस 036_RAW_01022017ej_0322--6254ef5ab096a1ed60c2fdc2cbf23cf1 सैथ रॉलिंस के ऊपर रिंग बैल से हमला करते केविन ओवंस 038_RAW_01022017ej_0339--fc07d6e0835aeedb9373cc058480f341 डिस्क्वालिफ़ाय होने के बाद नाराजगी जताते ओवंस # कार्ल एंडरसन vs सिजेरो 043_RAW_01022017ls_0474--a9fadc3df22986ad882102129fffa783 (1) कार्ल एंडरसन को रिंग पोस्ट में धक्का देते सिजेरो 054_RAW_01022017ls_0530--9447e133d0dfe9d1d1f40bdf3ca517aa रोप्स की मदद से सिजेरो के स्विंग से बचने की कोशिश करते एंडरसन 059_RAW_01022017ej_0550--810c78a0164b19d4a541112c26b8fed0 जीत का जश्न मनाते हुए कार्ल एंडरसन और ल्यूक गैलोज # ब्रॉन स्ट्रोमैन vs सैमी जैन(लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच) 062_RAW_01022017ls_0618--e7852cc117c5176815e35bcf73f4a4d7 केंडो स्टिक से ब्रॉन स्ट्रोमैन पर हमला करते सैमी जैन 075_RAW_01022017jg_0955--b0374b04449ac59c0f1e5856661f095b अनाउंसर्स टेबल पर सैमी जैन की पिटाई करते स्ट्रोमैन 087_RAW_01022017ej_0874--0aa569184345dd07c5aa20adff45179c मैच के बाद स्ट्रेचर पर ले जा रहे सैमी जैन के ऊपर हमला करते ब्रॉन स्ट्रोमैन। # टाइटल ओ नील vs ज़ेवियर वुड्स 106_RAW_01022017jg_1112--6bb5c9846ece410873d775bb476cd7f9 ज़ेवियर वुड्स के ऊपर दबदबा बनाते टाइटल ओ नील 111_RAW_01022017ej_1224--25d210b989a02978454c3a5e4e2f1e94 ज़ेवियर वुड्स को पावरबॉम्ब देने की कोशिश करते टाइटस ओ नील 112_RAW_01022017ej_1239--f27c3e58396ce42290235b2c4fcc528c जीत के बाद खुशी मनाते न्यू डे # केड्रिक एलेक्सजेंडर vs टोनी नेस 131_RAW_01022017ej_1266--e0ec8ed7c1b91de119ee7202d8e4d858 हार के बाद मायूस बैठे केड्रिक एलेक्सजेंडर और एलिशा फॉक्स # ब्राइन केंड्रिक vs टीजे पर्किन्स 169_RAW_01022017ls_2066--5aa0ece2aa03a30fb1a597d5b079661b ब्राइन केंड्रिक को अपने सबमिशन मूव में होल्ड करते टीजे पर्किन्स # रोमन रेंस vs क्रिस जेरिको (यूएस टाइटल मैच) 140_RAW_01022017ls_1589--a9a59d5e0420184b762dd60bd6cc7a2f क्रिस जेरिको को समोअन ड्रॉप देते रोमन रेंस 150_RAW_01022017jg_1541--9e3e5dc93ef990bd1f84a22f6b61793f रोमन रेंस को अपना सबमिशन मूव वॉल्स ऑफ जेरिको देते क्रिस जेरिको 152_RAW_01022017ej_1340--dd3eb97ca35a850563eacc573c31aa45 जेरिको को पिन करते रोमन रेंस # जिंदर महल और रुसेव vs बिग कैस( 2 ऑन 1 हैंडीकैप मैच) 177_RAW_01022017ej_1741--fe2f825e2535c8b22de8f4f428c55027 अपना प्रोमो देते बिग कैस और एंजो अमोरे 185_RAW_01022017ej_1641--54bfc97a67cff86c8df7d8d1af79bff5 बिग कैस को सुपरकिक देते हुए रुसेव # नया जैक्स vs बेली (नंबर 1 कंटेंडर मैच) 206_RAW_01022017ej_1817--5c451b202272d50f988a6c7e2b3ac1a9मैच हारने के बाद गुस्से में खड़ी नया जैक्स 207_RAW_01022017ej_1827--07a3ce57aa17a518a05f948656ce8194 नंबर 1 कंटेंडर मैच में नज़र आई साशा बैंक्स # केविन ओवंस शो 218_RAW_01022017ls_2430--6a318ca715cc3c613a390440a735882c गोल्डबर्ग की धमाकेदार वापसी 231_RAW_01022017jg_2786--4107d4dec4b223de91562b9830c1d12e स्ट्रोमैन को डबल स्पियर देते रेंस और गोल्डबर्ग

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications