इस हफ्ते की रॉ बहुत मायने में खास थी, एक तो इस हफ्ते द बीस्ट सर्वाइवर सीरीज में मिली हार के बाद पहली बार नज़र आए और साथ ही में जिस तरह से उन्होंने कहर बरपाया, उसे देखके साफ लगा कि वो अभी भी गोल्डबर्ग के हाथों मिली हार से उबरे नहीं हैं।
उनके गुस्से का सामना सैमी जेन, सैथ रॉलिंस और रोमन रेंस को करना पड़ा, उस सैगमेंट के अंत में ब्रॉक लैसनर ने रेंस को F5 दिया। इसके अलावा कर्ट एंगल को हॉल ऑफ फेम में भी शामिल किया गया।
आइए नज़र डालिए इस हफ्ते की रॉ की शानदार तस्वीरों पर:
#रोमन रेंस का सेगमेंट
रोमन रेंस को F5 देते हुए ब्रॉक लैसनर
#डेवारी Vs डोराडो ( क्रूजरवेट डिवीजन)
मैच जीतने के बाद आरिया डेवारी
# टोनी नीस vs रिच स्वान
रिच स्वान के ऊपर हमला करते
#ब्रायन केंड्रिक Vs अलेक्जेंडर
अलेक्जेंडर की गर्लफ्रेंड को घूरते हुए बब्रायन केंड्रिक
# एंजो अमोरे और बिग कैस vs रुसेव और जिंदर महल
मैच से पहले प्रोमो देते हुए एंजो और कैस
जिंदर महल को रिंग बाहर फेंकते हुए बिग कैस
# सिजेरो और शेमस vs द क्लब
कार्ल एंडरसन को सिजेरो स्विंग देते हुए सिजेरो
रेफरी को गलती से ब्रोग किक मारने के बाद शेमस
# बिग ई vs टाइट्स ओ नील
रिंग में प्रोमो देते हुए द न्यू डे
टाइट्स ओ नील को बिग एंडिंग देते हुए बिग ई
रोमन रेंस, सैमी जेन और सैथ रॉलिंस vs ब्रॉन स्ट्रोमैन, केविन ओवंस और क्रिस जैरिको
केविन ओवंस को समोअन ड्रॉप देते हुए रोमन रेंस
ब्रॉन स्ट्रोमैन के ऊपर चेयर से हमला करते हुए सैथ रॉलिंस
रेंस को अनाउंस टेबल पर पावर बॉम्ब देने के बाद ओवंस