सुपरस्टार जॉन सीना के फैंस के लिए एक खास खुशखबरी सामने आई है। दरअसल जॉन सीना की आने वाली मूवी टूर द फार्मेसी स्टार्टिंग का ट्रेलर लांच हो गया है। ये ट्रेलस HBO द्वारा रिलीज किया गया है। ये ट्रेलस बहुत ही खास है। इसमें जॉन सीना एक प्रोफेशनल बाइकिंग के तहत काम करते हुए नजर आ रहे है। हालांकि जॉन सीना का मूवी में आना कोई हैरानी भरा सवाल नहीं है। इससे पहले भी वो हॉलीवुड की कई फिल्मों में काम कर चुके है। सीना की कई फिल्में सुपरहिट हो चुकी है। फैंंस ने जितना प्यार उन्हें रिंग के अंदर दिया है उतना ही रिंग के बाहर भी दिया है। 40 साल के सुपरहिट जॉन सीना ने इस फिल्म में काफी महत्वपूर्ण रोल निभाया है। ये फिल्म एंडी सैमबर्ग द्वारा और मौरे मिलर द्वारा बनाई गी है। इस ट्रेलर में जॉन सीना एक प्रोफेशनल साइक्लिस्ट लग रहे है। इसी को लेकर इस फिल्म में उनका खास रोल है। लांस आर्मस्ट्रांग का भी यहां पर जिक्र किया गया है। हालांकि आर्मस्ट्रांग का किरदार निगेटिव दिखाया गया है। काफी साल पहले आर्मस्ट्रांग डोपिंग स्कैंडल में फंस गए थे। जो कि यहां पर प्रमुखता से दिखाया गया है।
टूर ऑफ फार्मेंसी स्टार्स मूवी में एंडी सैमबर्ग, डेविड डैग्स, विल फोर्टे, जूलिया ऑसमंड़, जॉन सीना, साइलिसिया, डॉल्फ, ब्लूम, माइक टाइसन, अब्राहम, केविन बेकौन, जैफ गोल्डब्ल, क्रिस बेबैर, और माया रूडोल्फ जैसे सुपरस्टार ने काम किया है। यहीं खास वजह है कि ये मूवी कुछ खास ही है। टूर ऑफ फार्मेंसी मूवी का प्रीमियर 8 जुलाई को 10 बजे प्रसारित किया जाएगा। जो की जैक द्वारा डायरेक्ट किया जाएगा और HBO द्वारा डिस्ट्रीब्यूट किया जाएगा। वैसे इसी मूवी के चलते जॉन सीना इस समय WWE के रिंग से भी बाहर चल रहे है। रैसलमेनिया 33 के बाद वो अब तक नजर नहीं आए है। यहीं वजह भी है कि अभी तक व्यस्त होने के कारण निकी बैला से उन्होंने शादी नहीं की है।