411Mania.com के अनुसार, पूर्व WWE विश्व चैंपियन डीन एम्ब्रोस स्मैकडाउन लाइव के इस हफ्ते के एपिसोड "एम्ब्रोस एसाइलम” में नज़र आएंगे। "एम्ब्रोस एसाइलम" के पहले मेहमान WWE के नए धारक जेम्स एल्सवर्थ होगें. पिछले संस्करण में इसका आखिरी एपिसोड 13 जून को ‘मनी इन द बैंक’ शो में हुआ था. जहां ‘मनी इन द बैंक’ में शील्ड के तीनों सदस्यों के पास टाइटल गया था। https://youtu.be/GKcUgd4FP8E उपर दिखाए गए एपिसोड में एम्ब्रोज ने ‘मनी इन द बैंक’ ब्रीफकेस में जीतने पर मनी कैश करने की बात कही। कुछ ऐसा ही एम्ब्रोज ने WWE विश्व चैम्पियनशिप जीतने के लिए किया था। हालांकि आगामी स्मैकडाउन लाइव TLC के लिए एक गो-होम शो होगा। सर्वाइवर सीरीज और TLC में केवल दो हफ्ते का अंतराल है जोकि पे-पर-व्यू को और कठिन बनाएगी। और शायद ज्यादातर मैच वही होगें जिनमें पुरानी शत्रुता चली आ रही हैं. जबकि नए मैच में सिर्फ टीम चैम्पियनशिप मैच जहां हीथ स्लेटर और राइनो को या तो अमेरिकन अल्फा या ब्रे व्याट और रेंडी ऑर्टन का सामना करना होगा। डीन एम्ब्रोज़ TLC के मैच में एजे स्टाइल्स का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। वहीं ये जानना भी दिलचस्प होगा कि एजे स्टाइल्स से 3-0 से आगे जेम्स एल्सवर्थ शो पर क्या कहते हैं। नए युग के प्रारंभिक दिनों में जब शेन मैकमैन अस्थायी रूप से RAW को चला रहे थे तब द ‘एम्ब्रोज एसाइलम’ को पेश किया गया था। अप्रैल में क्रिस जेरिको के साथ डीन एम्ब्रोस के झगड़े के ठीक बाद जेरिको के टॉक शो, "द हाइलाइट रील” की जगह "एम्ब्रोस एसाइलम" ने ले ली थी। https://youtu.be/Zh2KgCNGQrY