WWE काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं कि उन्हें शील्ड के तीनों सदस्य फिर से एक साथ देखने को मिले। WWE ने शील्ड ने तीनों सदस्यों रोमन रेंस, डीन एम्ब्रोज और सैथ रॉलिंस को रिंग में एक साथ लाने का प्लान बना लिया है। कंपनी काफी समय से रोमन रेंस को लगातार पुश करने की कोशिश में लगी है। लेकिन रोमन रेंस दर्शकों के गले तक नहीं उतर पाए हैं। सैथ रॉलिंस की चोट के बाद वापसी की वजह से WWE वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल मजेदार मोड पर आ गया है। WWE ने कल हुए मनडे नाइट रॉ में एलान किया कि रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस डीन एम्ब्रोज के टॉक शो एम्ब्रोज एसाइलम में नजर आएंगे। इसकी वजह से फैंस की दिलचस्पी काफी ज्यादा बढ़ गई है क्योंकि उन्हें लंबे समय बाद शील्ड के तीनों सदस्य एक साथ रिंग में नजर आएंगे। यह घोषणा पहले ही की जा चुकी है कि मनी इन द बैंक में WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए रोमन रेंस का सामना सैथ रॉलिंस के साथ होगा। क्या एम्ब्रोज असाइलम में इनको बुलाकर WWE भविष्य के लिए तीनों के बीच ट्रिपल थ्रैट मैच कराने का विचार कर रही है ?