WrestlingNews.com की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिकन अल्फा ने सिन कारा के साथ टीम बनाकर इस हफ्ते के स्माकडाउन लाइव के एप्सोड के शुरू होने से पहले द एसेंशन और ऐडन इंग्लिश की टीम का सामना सिक्स मान टैग टीम मैच में किया। चैड गैबल और जेसन जॉर्डन सिक्स मान टैग टीम मैच में विजयी रहे औऱ WWE यूनिवर्स भी इस प्रदर्शन से काफी खुश थे। American alpha on the pre #SDLive match.... Smh pic.twitter.com/KKbjy6G6Mm — Ben Moncada (@TheBenMoncada) July 12, 2017 टैग टीम के तौर पर अमेरिकन अल्फा टैग टीम प्रतियोगिता से कुछ समय से नदारद रहे हैं। यह काफी हैरानी करने वाला है, क्योंकि कुछ महीनों पहले ही वो स्मैकडाउन लाइव टैग टीम चैंपियन थे। अमेरिकन अल्फा 27 दिसंबर 2016 से लेकर इस साल 21 मार्च तक चैंपियन रहे, जिसके बाद वो अपना टाइटल द उसोज के खिलाफ हार गए थे। उस हार के बाद से ही अमेरिकन एल्फा टैग टीम एक्शन में नजर नहीं आए हैं। अमेरिकन एल्फा जरुर अब टैग टीम के तौर पर अब प्री शो का हिस्सा बन गए हैं, लेकिन उनकी टीम के एक मेंबर लाइव ब्रॉडकास्ट का हिस्सा बन रहे हैं। आज हुए सैगमेंट के दौरान मारिया कनेलिस बैकस्टेज सैमी जेन को ढूँढ रही थी, तभी चैड गैबल ने मेल लॉकर रूम में देखकर बताया कि सैमी जेन वहां पर नहीं है। मारिया के सपोर्टिंग रोल में गैबल थे, लेकिन पिछले हफ्ते वो एजे स्टाइल्स जिस किरदार में थे उससे उनका डिमोशन हुआ है और अगर सिंगल स्टार के रूप में उन्हें पुश देना है, तो इस चीज से कंपनी को बचना चाहिए. यह इतना शानदार भी नहीं था, लेकिन अपने टैग टीम पार्टनर जेसन जॉर्डन से वो ऑन स्क्रीन ज्यादा नजर आ रहे हैं। केविन ओवंस के खिलाफ मैच से पहले जेसन जॉर्डन ने उनकी मदद की, लेकिन अब उनके किरदार में इतनी गिरावट आई है कि उनको मेन रोस्टर में वो महत्व नहीं दिया जाएगा। प्री शो से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि कंपनी उन्हें एक बार फिर टैग टीम डिविजन में जगह दिलाने की कोशिश कर रहे हैं और हर कोई इस टैग टीम को वापस चैंपियनशिप के लिए लड़ते हुए देखना चाहेंगे।