WrestlingNews.com की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिकन अल्फा ने सिन कारा के साथ टीम बनाकर इस हफ्ते के स्माकडाउन लाइव के एप्सोड के शुरू होने से पहले द एसेंशन और ऐडन इंग्लिश की टीम का सामना सिक्स मान टैग टीम मैच में किया। चैड गैबल और जेसन जॉर्डन सिक्स मान टैग टीम मैच में विजयी रहे औऱ WWE यूनिवर्स भी इस प्रदर्शन से काफी खुश थे।
टैग टीम के तौर पर अमेरिकन अल्फा टैग टीम प्रतियोगिता से कुछ समय से नदारद रहे हैं। यह काफी हैरानी करने वाला है, क्योंकि कुछ महीनों पहले ही वो स्मैकडाउन लाइव टैग टीम चैंपियन थे। अमेरिकन अल्फा 27 दिसंबर 2016 से लेकर इस साल 21 मार्च तक चैंपियन रहे, जिसके बाद वो अपना टाइटल द उसोज के खिलाफ हार गए थे। उस हार के बाद से ही अमेरिकन एल्फा टैग टीम एक्शन में नजर नहीं आए हैं।
केविन ओवंस के खिलाफ मैच से पहले जेसन जॉर्डन ने उनकी मदद की, लेकिन अब उनके किरदार में इतनी गिरावट आई है कि उनको मेन रोस्टर में वो महत्व नहीं दिया जाएगा। प्री शो से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि कंपनी उन्हें एक बार फिर टैग टीम डिविजन में जगह दिलाने की कोशिश कर रहे हैं और हर कोई इस टैग टीम को वापस चैंपियनशिप के लिए लड़ते हुए देखना चाहेंगे।