केजसाइडसीट्स की रिपोर्ट के मुताबिक NXT टैग टीम चैंपियन अमेरिकन एल्फा अगले महीने मेन रोस्टर में डैब्यू कर सकते हैं।
अमेरिकन एल्फा के जैसन जॉर्डन औऱ चाड़ गैबल काफी अच्छे रैसलर हैं। जॉर्डन जिनका असली नाम नेथन एवरहार्ट है, कॉलेज के दिनों में वो अमेरिका के दूसरे सबसे बेहतरीन कॉलेज रैसलर चुने गए। गैबल जिनका असली नाम चार्ल्स बैट्स हैं, उन्होंने 2012 ओलंपिक में यूएस का प्रतिनिधित्व किया था।
इस जो़ड़ी को 2015 में हील टैग टीम चुना गया। फैंस को उनका जज्बा बहुत ज्यादा पसंद आया और साल के आखिर तक वो कंपनी के फेस बन गए। अमेरिकन एल्फा ने NXT टेकओवर डलास में द रिवाइवल को हराकर टाइटल जीता था।
WWE में ब्रांड स्पलिट हो चुका है। अब ये देखने वाली बात है कि उन्हें मेन रोस्टर में आने के बाद कितने मौके मिलते हैं।
Published 04 Jun 2016, 13:00 IST