स्मैकडाउन का टैग टीम टाइटल ब्रांड अलग होने के बाद हमेशा से सुर्खियों में रहा है। पहले इस टाइटल को वायट फैमिली ने जीता उसके बाद नए टैलेंट अमेरिकन अल्फा ने उनसे जीत लिया जिसके बाद उन्हें अभी तक कोई नहीं हरा पाया। अब एक बार फिर ब्लू ब्रांड टैग टीम चैंपियनशिप में बदलाव कर सकता है। पिछले हफ्ते द उसोज़ ने अमेरिकन अल्फा के खिलाफ नॉन टाइटल मैच जीता और खुद को इस हफ्ते टाइटल के लिए शामिल कर लिया। इस हफ्ते अमेरिकन अल्फा रैसलमेनिया से पहले अपना टाइटल डिफेंड करने वाली है।
काफी समय से अमेरिकन अल्फा और द उसोज़ का झगड़ा चल रहा है। ब्रांड के अलग होने के बाद स्मैकडाउन में पहली बार अल्फा अपना टाइटल डिफेंड करने वाले है। मेन रोस्टर में आने के बाद अमेरिकन अल्फा ने दो बार उसोज़ को हराया था जिसके बाद वो नंबर वन कंटेंडर बने थे जब उनके सामने हीथ स्टेलर और रायनो की चुनौती थी। हालांकि इसके बाद द उसोज़ हील में बदल गए थे। वहीं टैग टीम का खिताब वायट फैमिली से जीतने के बाद अमेरिकन अल्फा ने लगभग 3 महीनों तक इस खिताब को अपने पास रखा है। वहीं अब एक बार फिर इस टीम का सामना द उसोज़ के खिलाफ होने वाला है। पिछले हफ्ते अपने नए लूक के साथ उसोज़ से इस टीम का सामना किया और अपनी क्षमता को दिखाते हुए जीत दर्ज की । उम्मीद है कि स्मैकडाउन की टैग टीम टाइटल को साल के सबसे बड़े शो रैसलमेनिया में जगह मिल जाए, इसको ध्यान में रखते हुए स्मैकडाउन में ये मैच रखा है। जिससे रैसलमेनिया के लिए एक अच्छा मैच मिल सके। खैर, उसोज़ अब हील के रुप में आ चुके है जबकि फैंस अमेरिकन अल्फा को पसंद भी करते है और कभी-कभी बू भी, लेकिन स्मैकडाउन में होने वाले टौग टीम मैच के बाद तस्वीर साफ हो जाएगी कि कंपनी रैसलमेनिया में ब्लू ब्रांड के टैग टीम टाइटल को किस तरह से जगह देते है।