Platinum Event ने हाल ही में अपने फेसबुक पेज पर इस बात का एलान किया कि पूर्व WWE चैंपियन जॉन सीना दिसंबर में यूके में होने वाले एंटरटेनमेंट इवनिंग का पहली बार हिस्सा होंगे। जॉन सीना को WWE टीवी पर आखिरी बार नो मर्सी पीपीवी में देखा गया था, जहां उन्हें रोमन रेंस के हाथों हार का सामना करना पड़ा था और वो रैसलमेनिया 34 के बिल़्ड अप के लिए अगले साल ही लौट सकते हैं। सीना इस समय एक फ्री एजेंट हैं और वो अगर चाहे तो स्मैकडाउन लाइव में भी जा सकते हैं, लेकिन साल के आखिरी पीपीवी क्लैश ऑफ चैंपियंस से पहले उन्हें यूके में रहना होगा। Platinum Event ने एलान किया कि जॉन सीना जिस इवेंट में हिस्सा लेंगे, जहां वो फैंस के सवालों के जवाब देंगे। 4 दिसंबर को होने वाले इवेंट में वो फ्लाई डीएसए एरीना में लगभग 200 सपोटर्स से मिलेंगे। कंपनी ने रोक्को बोनवीनो के साथ टीम बनाई, जोकि पहले भी कई बड़े स्टार्स जैसे सिल्वेस्टर स्टैलोन, अल पचीनो, आर्नोल्ड श्वार्जनेगर को यूके में लेकर आए हैं। अब वो WWE के सबसे बड़े रैसलर को इस इवेंट में लेकर आ रहे हैं, यह भी एक बड़ी बात है। उस इवेंट की सबसे महंगी टिकट 300 ब्रिटिश पाउंड है, तो सबसे कम प्राइस इसका 35 ब्रिटिश पाउंड है। वीआईपी टिकट वालों को सीना के साथ मिलने और उनके साथ फोटो क्लिक कराने का मौका मिलेगा। इसमें और भी चीजें शामिल होंगी। टिकट की बिक्री शुक्रवार 27 अक्टूबर से शुरू होगी, लेकिन साथ में इस बात का एलान भी हुआ है कि सिर्फ 200 टिकट ही वीआईपी के लिए होगी, जिन्हें सीना के साथ फोटो क्लिक कराने का मौका मिलेगा। जॉन सीना कभी भी यूके में अपने फैंस के इतने करीब नहीं आए, लेकिन अपने करियर के अंत में उन्हें यह करने का मौका मिल रहा है। 300 ब्रिटिश पाउंड थोडा महंगा जरूर है, लेकिन फैंस इस पल का गवाह जरूर बनना चाहेंगे।