क्या जिंदर महल अब नया फिनिशर का इस्तेमाल कर रहे हैं ?

इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव में जिंदर महल ने रैंडी अॉर्टन के ऊपर हमला किया औऱ उनकी WWE चैंम्पियनशिप को लेकर भाग भी गए। उससे पहले अॉर्टन का मैच एरिक रोवन से हुआ था और उसके बाद महल, सिंह ब्रदर्स के साथ रिंग में आए और मौजूदा चैम्पियन के ऊपर हमला किया। दूर से देखकर जो लग रहा है, उसके हिसाब से तो WWE ऐसा फैंस का ध्यान स्टोरी के ऊपर रखने के लिए कर रही है। हालांकि फुटेज को देखने पर साफ तौर पर पता चल रहा है कि महल ने वाइपर को अपने फिनिशर के बेहतर वर्जन से गिराया। लेकिन जो सवाल खड़ा होता है, वो यह है कि उनके नए फिनिशर का नाम क्या है? महल इससे पहले WWE के साथ 2011 में जुडे थे और उसके बाद वो इंडिपेंडेंट सर्केट में लड़ने के लिए चले गए। 2011 में WWE में रहते हुए महल ने कई सबमिशन होल्डस और फिनिशर्स का इस्तेमाल किया था। जिस फिनिशर का इस्तेमाल उन्होंने सबसे ज्यादा किया, वो था कैमल क्लच, द नेकब्रेकर और द नेल्सन स्लैम।

youtube-cover

जिंदर महल को हाल में हुए सुपरस्टार शेकअप के दौरान स्मैकडाउन लाइव में शिफ्ट किया गया और अब वो इस मौके का अच्छे से फायदा उठा रहे हैं। महल ने एक दम शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने लिए यह जगह बनाई और अब वो बैकलैश पीपीवी में रैंडी ऑर्टन को WWE चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करेंगे। हालांकि इस हफ्ते जो हुआ उसके बाद फैंस को यह लग रहा है कि अब महल नए फिनिशर का इस्तेमाल करेंगे। WWE यूनिवर्स को अब यह समझ में नहीं आ रहा है कि उनके नए फिनिशर का नाम क्या होगा? उसका उत्तर काफी सरल है, यह फिनिशर जरूर नया लग रहा हो, लेकिन इसमें पुराने वाले फिनिशर 'फुल नेल्सन स्लैम' की झलक दिखाई देती है।

महल ने 2011 में इस मूव का इस्तेमाल काफी ज्यादा किया था। महल के नए फिनिशर का कोई नाम नहीं है, उन्होंने बस अपने पुराने फिनिशर में थोड़ा परिवर्तन किया है।
youtube-cover
फैंस को अब हील किरदार को इस मूव का इस्तेमाल करते हुए फ्यूचर में देखने की आदत डाल लेना चाहिए। यह कोई स्पेशल नहीं था, लेकिन बस फैंस को यह नया मूव लगा, असल में जोकि यह नहीं है।