No Mercy में जॉन सीना, स्टाइल्स और एम्ब्रोज़ के बीच होने वाले ट्रिपल थ्रेट मैच का विश्लेषण

जब बात हो WWE वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल को जीतने की, तो निश्चित ही फिर रिंग में कोई किसी का दोस्त नहीं है, खासकर नो मर्सी में होने वाले ट्रिपल थ्रेट मैच में तो बिल्कुल भी नहीं। नो मर्सी में WWE चैंपियनशिप के लिए आमने सामने होंगे चैम्पियन एजे स्टाइल्स, डीन एम्ब्रोज़ और जॉन सीना। तीनों ही सुपरस्टार का लक्ष्य होगा, इस पे-पर-व्यू के बाद विजेता बनकर बाहर निकलना। इस मैच में सीना को जोड़े जाने से सबको काफी हैरानी हुई है, क्योंकि यह मैच एम्ब्रोज़ और स्टाइल्स के बीच रीमैच की तरफ आगे बढ़ रहा था। स्टाइल्स स्मैकडाउन लाइव में हील के किरदार में काफी अच्छा कर रहे है, तो सीना पहले की तरह इतिहास रचने के करीब है, तो एम्ब्रोज़ एक ऐसे सुपरस्टार है, जो कभी भी किसी को चौंका सकते है। स्मैकडाउन लाइव के दूसरे पे-पर-व्यू का मेन इवेंट काफी जबर्दस्त होने की उम्मीद है, इस मैच के बाद क्या पता एम्ब्रोज़ एक बार सबके चहेते बन जाए। इस मैच को मैं काफी हद तक पसंद नहीं करता हूँ, क्योंकि इसमें बाकी चीजें छुप जाती है और फैंस के लिए वन ऑन वन मैच मज़ा भी खत्म हो जाता है, जो मैच में रोमांच लाता हैं। इस तरह के मुकाबले तभी कारगर साबित होते है, जैसे की बैटलग्राउंड में हुआ था शील्ड के पूर्व सदस्यों के बीच। इस मैच को सीना और स्टाइल्स के बीच में ही देखा जा रहा है। समरस्लैम के बाद जॉन सीना पहली बार एक्शन में नज़र आएंगे और उन्हें पिक्चर में लाने के लिए उन्हें इस मैच में रखा गया है। इस मैच से स्टाइल्स को काफी फायदा मिलने की उम्मीद है। साथ में ही एम्ब्रोज़ के लिए भी यह मैच उनके करियर का टर्निंग पॉइंट हो सकता है। यह समरस्लैम या रैसलमेनिया नहीं है, लेकिन इस पे-पर-व्यू की अलग ही अहमियत है। कौन जीतेगा और कौन हारेगा? इसके साथ ही सबसे जरूरी बात रीमैच किसे मिलेगा? स्मैकडाउन लाइव के पास इतना बैकअप नहीं है, जितना की रॉ के पास है। यहाँ पर निश्चित ही कोई मिड कार्ड या फिर मेन इवेंट नहीं है। यह तीन स्टार है और इसमें आप ब्रे वायट और रैंडी ऑर्टन का नाम जोड़ दीजिये, यह है आपके संभावित चैम्पियन। इसलिए यह मैच काफी महत्वपूर्ण बन जाता है और इस मैच में तीनों ही सुपरस्टार को अच्छा करना ही होगा। क्या पता इसलिए फैंस को रॉ से स्मैकडाउन पसंद आ रहा हो, क्योंकि इसमें अंडरडॉग स्टोरी ज्यादा है। मुझे लगता है कि इस मैच को सीना ही जीतेंगे, क्योंकि समरस्लैम में मिली हार के बाद उनकी प्रतिष्ठा दाव पर है। स्टाइल्स भी यह मैच जीतकर अपनी लय बरकरार रखना चाहेंगे। यह बात तो साफ होती जा रही है कि एम्ब्रोज़ सिर्फ शो का हिस्सा ही होंगे। यह मैच सफल हो सकता है, लेकिन आप इससे काफी हद हैरान भी हो सकते है, जैसे की पहले भी हुआ है। अंत में फैंस को इन तीनों सुपरस्टार्स की सफलता चाहिए, जोकि समझने वाली बात है। यह एक ऐसा मौका होगा, जिसमें सीना का टाइटल जीतना काफी अच्छा होगा। लेकिन अगर एम्ब्रोज़ यह मैच हार गए, तो उनके लिए आगे की राह और भी मुश्किल हो जाएगी। नो मर्सी में कोई भी जीते, कुछ फैंस खुश होंगे, तो कुछ दुखी। खास तौर इस पीपीवी के बाद कई सवाल भी खड़े जरूर होंगे, जोकि हर बार इस प्रकार के मैच के दौरान खड़े होते हैं। लेखक- डीएम लेविन, अनुवादक- मयंक मेहता

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications