WWE सुपरस्टार एंड्राडे और शार्लेट की सगाई की खबर अब किसी से छिपी नहीं है। दोनों ने सगाई कर ली है और शादी के लिए तैयार है। एंड्राडे ने शार्लेट के प्रपोजल को हां किया जबकि शार्लेट ने सोशल मीडिया दोनों को फोटो तस्वीर पोस्ट की। अब शार्लेट के पिता दिग्गज रिक फ्लेयर ने अपने बेटी के लिए एक दिल छू लेने वाला संदेश दिया है। इस संदेश में रिक फ्येलर काफी खुश नजर आए। Congratulations To My Beautiful Daughter @MsCharlotteWWE And An Awesome Young Man @AndradeCienWWE On Their Engagement! So Happy, So Proud! What A Way To Start 2020! pic.twitter.com/W6wt1TdBbc— Ric Flair® (@RicFlairNatrBoy) January 1, 2020जानकारी के लिए बता दें कि एंड्राडे और शार्लेट एक दूसरे को काफी समय से डेट कर रहे हैं। समय-समय पर दोनों सोशल मीडिया पर अपनी फोटो पोस्ट करते रहते थे। अब रिक फ्लेयर ने एंड्राडे की तारीफ की है। एक इंटरव्यू में रिक फ्लेयर ने एंड्राडे पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। दोनों एक दूसरे के लिए एक जैसा सोचते हैं। एंड्राडे एक शानदार एथलीट है और उनका लुक भी जबरदस्त हैं। आईब्रो के ऊपर कट बढ़िया है। मैं उन्हें कहता हूं कि सभी को बोलो की तुम एक तेज फाइटर हो। इस वक्त एंड्राडे यूएस चैंपियन हैं और उन्होंने ये बेल्ट लाइव इवेंट के दौरान रे मिस्टीरियो से जीती थी। इससे पहले NXT में चैंपियन रह चुके हैं। मेन रोस्टर में उनको ज्यादा पुश नहीं मिला लेकिन अब उनके लिए कहानी तैयार हो गई है। देखना होगा कि शार्लेट अब एंड्राडे के लिए कितनी लकी साबित होती है।