"साथ देने के लिए धन्यवाद"- AEW में रिटर्न के बाद फेमस Superstar ने पूर्व WWE विमेंस चैंपियन को दिया दिल छू लेने वाला मैसेज

एंड्राडे एल इडोलो ने हाल में ही इन रिंग रिटर्न किया है
एंड्राडे एल इडोलो ने हाल ही में इन-रिंग रिटर्न किया है

Andrade El Idolo: एंड्राडे एल इडोलो (Andrade El Idolo) ने हाल ही में AEW Collision में इन-रिंग रिटर्न किया है। रिटर्न मैच में उनका सामना बडी मैथ्यूज (Buddy Matthews) से हुआ था। इस मुकाबले में उन्होंने जीत हासिल की थी। इस मैच में जीत हासिल करने के बाद उन्होंने अपनी वाइफ शार्लेट फ्लेयर (Charlotte Flair) को ट्विटर पर एक दिल छू लेने वाला मैसेज भेजा है।

अपने रिटर्न मैच में एंड्राडे एल इडोलो और बडी मैथ्यूज का आमना-सामना हुआ था। इस मैच में एंड्राडे एल इडोलो फिगर ऐट सबमिशन मूव की मदद से जीत हासिल की थी। इस मुकाबले में जीत हासिल करने के बाद उन्होंने अपनी वाइफ शार्लेट फ्लेयर को शानदार मैसेज भेजा है और उनका सबमिशन मूव यूज़ करने के लिए उनसे माफी भी मांगी है। उन्होंने ट्वीट करके कहा,

"एक शानदार वाइफ होने के लिए और आपके सपोर्ट के लिए आपका थैंक्स और आपका फिनिशिंग मूव यूज़ करने के लिए सॉरी, मैं इसे तुम्हें डेडिकेट करना चाहता था, लेकिन तुमने कभी नहीं बताया कि इसे करना कितना मुश्किल है। इसकी मदद से मैंने मैच में जीत हासिल हासिल की है।"

Andrade El Idolo ने पूर्व WWE विमेंस चैंपियन Charlotte Flair से की है शादी

एंड्राडे एल इडोलो ने पूर्व WWE विमेंस चैंपियन शार्लेट फ्लेयर से शादी की है। दोनों ही स्टार्स पहले WWE में साथ में वर्क करते थे, लेकिन बाद में एंड्राडे एल इडोलो ने WWE को छोड़ने का फैसला किया। दोनों ही स्टार्स इस समय अलग-अलग कंपनी के लिए काम करते हैं, लेकिन इसके बाद भी दोनों ही स्टार्स एक-दूसरे के लिए ट्वीट करते रहते हैं। इसके अलावा उन्हें साथ में भी कई बार स्पॉट किया गया है।

बता दें कि हाल ही में पूर्व WWE विमेंस चैंपियन शार्लेट फ्लेयर ने भी लाइव टीवी पर वापसी की है। वो थोड़े समय बाद ओस्का को Raw विमेंस चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करेंगी। इस मैच में सभी की निगाह टिकी हुई है। ऐसे में ये देखना दिलचस्प रहेगा कि WWE किस तरह से विमेंस चैंपियन शार्लेट फ्लेयर को बुक करता है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now