Wrestlemania से 1 दिन पहले WWE में मचेगा बवाल, SmackDown में दिग्गज समेत कई Superstars के बीच होगा ब्लॉकबस्टर मुकाबला

Pankaj
WWE सुपरस्टार बॉबी लैश्ले को लेकर आई बड़ी खबर
WWE सुपरस्टार बॉबी लैश्ले को लेकर आई बड़ी खबर

Bobby Lashley: WWE SmackDown का एपिसोड अगले हफ्ते शानदार रहेगा। रेसलमेनिया (WrestleMania) 39 में बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) और ब्रे वायट (Bray Wyatt) का मैच अब शायद नहीं होगा। लैश्ले अब किसी अन्य मैच में नज़र आएंंगे। हालांकि अभी के हिसाब से लग रहा है कि मेनिया से उनका पत्ता भी कट गया है।

WWE ने आंद्रे द जायंट बैटल रॉयल मैच का ऐलान कर दिया है। अगले हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड में ये मैच होगा। इस मुकाबले में लैश्ले भी नज़र आएंगे।

Andre The Giant Memorial Battle Royal is back NEXT WEEK! #SmackDown #WWE https://t.co/6wViPK55li

WWE WrestleMania 39 में नहीं दिखेगा बॉबी लैश्ले का जलवा?

WWE SmackDown के इस हफ्ते के एपिसोड में आंद्रे द जायंट बैटल रॉयल मैच का ऐलान किया गया। इसमें बॉबी लैश्ले के अलावा रोस्टर के अन्य सुपरस्टार्स भी हिस्सा लेंगे। ये वो सुपरस्टार्स होंगे जो WrestleMania का हिस्सा नहीं है। लिस्ट में चौंकाने वाला नाम बॉबी लैश्ले का है। WWE ने यहां से ये संकेत दे दिए है कि वायट और उनके बीच मैच नहीं होगा। बॉबी भी शायद अब मेनिया के मंच पर प्रदर्शन नहीं कर पाएंगे।

ब्रे वायट और बॉबी लैश्ले के बीच राइवलरी शुरू हो चुकी थी। अचानक वायट WWE टीवी से गायब हो गए। लैश्ले की राइवलरी कुछ समय तक Uncle Howdy के साथ आगे बढ़ी। हालांकि बाद में खबर सामने आई कि वायट किसी पर्सनल मुद्दे के कारण रिंग से दूर चल रहे हैं। डेव मैल्टज़र ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि वो बीमार है। इसका पूरा नुकसान अब बॉबी लैश्ले को हो गया है।

लैश्ले अभी भी मेनिया में मैच के लिए तैयार है। कुछ दिन पहले उन्होंने ट्वीट के जरिए कहा था कि वो किसी से भी लड़ने के लिए तैयार है। कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया कि उनका मुकाबला एलए नाइट के साथ हो सकता है। हालांकि अभी तक इस मैच के बारे में कोई भी कंफर्म जानकारी सामने नहीं आई है। WWE WrestleMania 39 से पहले Raw और SmackDown का एक-एक एपिसोड होगा। अब देखना होगा कि लैश्ले को लेकर कंपनी द्वारा क्या विचार किया जाएगा।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Pankaj
Be the first one to comment