WWE NXT में दो मेन रोस्टर Superstars की हुई चौंकाने वाली वापसी, जायंट पर जीत के बाद सेलिब्रेट कर रहे फेमस रेसलर्स को बनाया निशाना

Ujjaval
WWE NXT में दो सुपरस्टार्स की हुई वापसी
WWE NXT में दो सुपरस्टार्स की हुई वापसी

Angel Garza & Humberto Carrillo: WWE NXT के एपिसोड में दो मेन रोस्टर सुपरस्टार्स नज़र आए। दरअसल, शो में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) का वीडियो सैगमेंट देखने को मिला था। हालांकि, उनके अलावा दो और फेमस रेसलर्स ने डेवलपमेंटल ब्रांड में एंट्री करके चौंकाया। दरअसल, एंजल गार्ज़ा (Angel Garza) और हम्बर्टो कारिलो (Humberto Carrillo) ने NXT में आकर दो रेसलर्स की हालत खराब की।

NXT के एपिसोड में डब्बा काटो का स्क्रिप्ट्स और एक्सिऑम के खिलाफ हैंडीकैप मैच देखने को मिला। यह मैच काफी अच्छा रहा और फैंस को उम्मीद थी कि डब्बा काटो अपनी ताकत का उपयोग करते हुए बड़ी जीत दर्ज करेंगे। हालांकि, अंत में स्क्रिप्ट्स और एक्सिऑम ने तालमेल दिखाते हुए जायंट स्टार पर जीत दर्ज की।

मैच के बाद वो सेलिब्रेट कर रहे थे। इसी बीच मेन रोस्टर सुपरस्टार्स एंजल गार्ज़ा और हम्बर्टो कारिलो ने आकर स्क्रिप्ट्स और एक्सिऑम पर हमला किया। उन्हें NXT में देखकर फैंस चौंक गए। दोनों ही रेसलर्स को काफी समय से मेन रोस्टर पर टीवी टाइम नहीं मिल रहा था। इस हिसाब से देखा जाए तो उनका NXT में आकर काम करना बेहतर विकल्प रहेगा।

गार्ज़ा और कारिलो काफी समय से साथ में काम कर रहे हैं और उनकी टीम का नाम लोस लोथारियस है। हालिया Draft 2023 के दौरान दोनों स्टार्स को Raw में शामिल किया था। हालांकि, उन्हें अब NXT का हिस्सा बनाया गया है। वो NXT में टैग टीम डिवीजन को मजबूत कर सकते हैं।

WWE NXT में कई सारे मेन रोस्टर सुपरस्टार्स इस समय काम कर रहे हैं

लोस लोथारियस के अलावा डैना ब्रुक, बैरन कॉर्बिन और मुस्तफा अली भी NXT में काम करते हुए नज़र आ रहे हैं। फैंस इन सभी स्टार्स को डेवलपमेंटल ब्रांड पर देखकर खुश हैं। साथ ही अगले हफ्ते सैथ रॉलिंस भी NXT का हिस्सा बनेंगे। वो अपने वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल को ब्रॉन ब्रेकर के खिलाफ डिफेंड करेंगे। WWE इस समय NXT को बेहतर बनाने पर ध्यान दे रहा है और इसी वजह से कई फेमस स्टार्स इस शो में नज़र आ रहे हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now