ऐसा लगता है कि सर्वाइवर सीरीज के मैच कार्ड ने पहले से शेप लेना शुरू कर दिया है। सर्वाइवर सीरीज में एक बड़े मेन इवेंट का मैच ब्रॉक लैसनर और जिंदर महल के बीच फीचर किया जा सकता है, और कोई नहीं जानता की इस मैच अंत क्या होगा। लेकिन रैसलिंग ऑब्जर्वर न्यूजलैटर ने WWE की चार हॉर्सविमेन VS रौंडा राउजी और उनकी हॉर्सविमेन के बीच मैच की बात कही हैं। और ये एक बड़ा शो होने की उम्मीद जताई है। WWE के लिए रौंडी राउजी के एक पैसा वाला नाम है। राउजी और उनके दोस्त यंग क्लासिक के आउटासाइड में तीन हॉर्सविमेन से मिल चुकी है। लेकिन इसके बाद भी ये अफवाह जताई जा रही है कि मैच का रिजल्ट भी आएगा। ट्रिपल एच और स्टैफनी मैकमैहन पहले ही रौंडा राउजी को WWE में लाने के लिए बहुत कुछ कह चुके हैं। वो खुद चाहते है कि रौंडा राउजी WWE में जल्द आए। रौंडा राउजी का आना तो तय है। रिपोर्ट के अनुसार रौंडा राउजी, शयाना, ड्यूक और मरिना एक साथ आ सकती है और ये ट्रेनिंग भी ले रही हैं। ये सब WWE के अलग-अलग ट्रेनिंग सेंटर पर ट्रेनिंग ले रही है। ये चारों MMA की हॉर्सविमेन इस मसय प्रो रैसलिंग की आर्ट सीख रही है। और सर्वाइवर सीरीज में मैच के लिए तैयार हो रही है। डेव मैल्टजर ने कुछ दिन पहले ये भी कहा था कि सर्वाइवर सीरीज में कुछ टैग टीम मैच में भी रौंडा राउजी हिस्सा ले सकती हैं। तांकि इसके बाद उनका रैसलमेनिया के लिए बुक हो सके। वैसे इस समय रौंडा राउजी के प्रतिद्ंवदी के तौर पर शार्लेट फ्लेयर और स्टैफनी मैकमैहन का नाम पहले सामने आ रहा है।