ROH से WWE मे आने वाले ढेर सारे टैलेंट्स को देखने के बाद द यंग बक्स का दावा है कि एक और सुपरस्टार जल्द ही आने वाला है। हाल के समय मे हैंगमैन पेज दिखाई नही दिए हैं और निक जैक्सन का एक ट्वीट यह दर्शाता है कि वो जल्दी ही WWE मे आने वाले हैं। 'Being The Elite' शो के 70वें एपिसोड का सब्जैक्ट भी यही था। #WheresHangman pic.twitter.com/fd0g8M8CGt — The Young Bucks (@NickJacksonYB) September 10, 2017 यंग बक्स काफी दिनो से हैंगमैन पेज के WWE जाने की बात कर रहा है। यंग बक्स के साथ पेज ROH की सिक्स मेन टैग टीम का एक तिहाई हैं। उनके जाने की बात को काफी दिनो से डिस्कस किया जा रहा है और यंग बक्स ने इसे सूक्ष्म रूप से एक ट्वीट मे मेंशन भी किया है। ट्वीट मे यंग बक्स ने इस बात की शिकायत की है कि WWE को वाक्यशैली का प्रयोग सोच समझ कर करना चाहिए। यूट्यूब की हिट सीरीज 'Being The Elite' पर भी हैंगमैन के जाने की बात सेंट्रल टॉपिक रही। ROH के कई सुपरस्टार हाल ही मे WWE आए हैं और ऐसा लग रहा है कि यंग बक्स इस चीज पर काम कर रहे हैं कि लोग यह भुला दें कि हैंगमैन इस कड़ी मे जुड़ने वाले अगले रैसलर होंगे। "Where's Hangman?" - Being The Elite Ep. 70 https://t.co/HDMPmTZ9Tm #BeingTheElite #WheresHangman? pic.twitter.com/GUVSqZSpQZ — The Young Bucks (@MattJackson13) September 9, 2017 पिछले कुछ समय मे ही डोनोवान डाइजैक, बॉबी फिश, काइल ओ राइली और एडम कोल जैसे नामचीन रैसलर NXT चले गए हैं। अब तो आने वाला समय ही बताएगा कि हैंगमैन कहां जाने वाले हैं। हालांकि यंग बक्स को जानते हुए ऐसा लगता है कि आने वाले दिनों मे शायद अभी भी कोई एंगल काम कर सकता है। यंग बक्स अपनी बुद्धिमत्ता के लिए ही जाने जाते हैं और उन्होने अपने फैंस को समझा-बुझा लिया है कि हैंगमैन वास्तव मे जा रहे हैं । लेकिन यदि वह वास्तव मे जा रहे होते तो यंग बक्स इस तरह उनके जाने की खबर को एनाउंस नही करते। फैंस जो कि पेज को WWE मे देखना चाहते हैं को अभी थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा। लेखक- रिजु दासगुप्ता, अनुवादक- नीरज पांडे