WWE सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) 2021 का आयोजन 21 नवंबर को होगा। अब बस कुछ ही दिन इस पीपीवी के लिए बचे हुए है। WWE ने मैच कार्ड भी लगभग तैयार कर लिया है। कुछ मैचों का ऐलान पहले ही कर दिया था। अब एक और चैंपियन VS चैंपियन मैच का ऐलान कर दिया गया है। इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन शिंस्के नाकामुरा (Shinsuke Nakamura) का मुकाबला इस पीपीवी में यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन डेमियन प्रीस्ट (Damian Priest) के साथ होगा। ये चैंपियन vs चैंपियन सिंगल्स मैच फैंस को देखने को मिलेगा। मैच के ऐलान के बाद डेमियन प्रीस्ट ने नाकामुरा को धमकी भी दे दी। इस लिहाज से देखा जाए तो अब मैच में काफी कुछ देखने को मिलेगा।Damian Priest@ArcherOfInfamyI can't speak for anyone else, but since my Rumble debut, I've only been a part of the #WWERaw brand. So this means something to me. Respect for @ShinsukeN. @rickboogswwe is aa homie. But at #SurvivorSeries, I plan to show out! You know what time it is. My name... #LiveForever twitter.com/WWE/status/146…WWE@WWE.@ArcherOfInfamy is set to go head-to-head with @ShinsukeN at #SurvivorSeries! #USTitle #ICTitle #TeamRaw #TeamSmackDown wwe.com/shows/survivor…5:16 AM · Nov 16, 20211141157.@ArcherOfInfamy is set to go head-to-head with @ShinsukeN at #SurvivorSeries! #USTitle #ICTitle #TeamRaw #TeamSmackDown wwe.com/shows/survivor…I can't speak for anyone else, but since my Rumble debut, I've only been a part of the #WWERaw brand. So this means something to me. Respect for @ShinsukeN. @rickboogswwe is aa homie. But at #SurvivorSeries, I plan to show out! You know what time it is. My name... #LiveForever twitter.com/WWE/status/146…WWE Survivor Series 2021 में डेमियन प्रीस्ट और शिंस्के नाकामुरा के बीच होगा धमाकेदार मुकाबलानाकामुरा और प्रीस्ट के बीच पहली बार वन-ऑन-वन सिंगल मैच मैच होगा। ये मैच काफी शानदार रहेगा। दोनों सुपरस्टार्स का करियर इस समय शानदार चल रहा है। नाकामुरा को भी WWE द्वारा पहले से पुश दिया जा रहा है। प्रीस्ट ने भी मेन रोस्टर में आने के बाद अभी तक शानदार काम किया है। प्रीस्ट काफी लंबे समय से चैंपियन बने हुए है। इसका मतलब साफ है कि WWE आगे उन्हें और भी अच्छा पुश देगा।वैसे देखा जाए तो नाकामुरा और प्रीस्ट के बीच काफी एक्शन देखने को मिलेगा। दोनों सुपरस्टार्स काफी अच्छे मूव्स का इस्तेमाल करते हैं। WWE ने इस मैच का ऐलान कर मैच कार्ड और भी पक्का कर दिया है। फैंस को काफी मजा इस मैच में आएगा। प्रीस्ट कह चुके हैं कि नाकामुरा को इस पीपीवी में जरूर हराएंगे। शायद इसका जवाब नाकामुरा भी दे सकते हैं। इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड में शायद प्रीस्ट एंट्री कर सकते हैं। ऐसा होगा तो फिर काफी घमासान देखने को मिल सकता है।फैंस अब Survivor Series 2021 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस पीपीवी में कुछ बड़े मैच भी शामिल है। बिग ई और रोमन रेंस के बीच शानदार मैच यहां देखने को मिलेगा। शार्लेट फ्लेयर और बैकी लिंच का जलवा भी इस पीपीवी में फैंस को दिखेगा।