स्क्वायरड सर्कल साइरेन ने कुछ दिन पहले बताया था कि एक और इम्पैक्ट रैसलिंग सुपरस्टार WWE ट्राईआउट में नज़र आ रहा है। इस खबर की पुष्टि Wrestling Inc. ने कर दी है। जिसका हम जिक्र कर रहे हैं वो हैं एम.जे जेनकिंस, जो आप को शाइन और सीजेडडब्ल्यू में काम करने की वजह से याद होंगी। वह 2017 में कुछ समय के लिए इम्पैक्ट रैसलिंग का भी हिस्सा रहीं। इस वक्त WWE इम्पैक्ट रैसलिंग सुपरस्टार्स और उससे जुड़े लोगों को अपने साथ जोड़ रहा है। कई लोग पहले ही कंपनी के साथ जुड़ गए हैं और आगे भी कई लोग जुड़ेंगे। EC3 जिन्हें पिछले टेकओवर इवेंट के दौरान देखा गया, 205 लाइव के जनरल मैनेजर रॉकस्टार स्पड, जिन्हें हम ड्रेक मावरिक के नाम से जानते है जैसे कुछ लोग इस लिस्ट में शामिल हैं। खबरों के अनुसार इम्पैक्ट रैसलिंग के प्रतिभागी जेरेमी बोराश भी कंपनी के साथ जल्द ही जुड़ सकते हैं। एम.जे जेनकिंस इम्पैक्ट रैसलिंग का हिस्सा नहीं रही हैं। उनका सबसे बड़ा मैच वन नाइट पीपीवी के दौरान हुआ जहां वह रोजमेरी से हार गयीं थीं।
गौर करने वाली बात यह है कि ट्राईआउट के लिए उन्हें खुद WWE ने बुलाया है। जेनकिंस में WWE पोटेंशियल देख रहा है। आइकोनिक डुओ और एम्बर मून के बाद वह WWE एनएक्सटी डिवीज़न को और बेहतर कर सकती हैं। कुछ प्रतिभागियों में अगर एम.जे जेनकिंस शार्टलिस्ट होती हैं तो यह काफी दिलचस्प होगा। ऐसे वक्त पर वह कंपनी में शामिल हो रही हैं जब सबकी निगाह विमेंस डिवीज़न पर जमी हुई है। आने वाले समय में उनका करियर शानदार होगा। लेखक: रिजु दासगुप्ता, अनुवादक: तनिष्क