27 अप्रैल को साऊदी अरब में होने वाले ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल मैच के लिए WWE ने 15 नए सुपरस्टार्स के नामों की घोषणा की है। इन नए नामों में कर्ट एंगल, क्रिस जैरिको और बैरन कॉर्बिन जैसे सुपरस्टार्स के नाम शामिल हैं। WWE के अनुसार, ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल मैच में ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट कर्ट एंगल, 2016 के आंदे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल विनर बैरन कॉर्बिन, 4 बार के टैग टीम चैंपियन द न्यू डे, 9 बार के इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन क्रिस जैरिको शो का हिस्सा होंगे। इन सुपरस्टार्स के अलावा इस मैच में अपोलो, शैल्टन बैंजामिन, सिन कारा, चैड गेबल, गोल्डस्ट, टाइटस ओ नील, मोजो राउली और डॉल्फ जिगलर के नाम शामिल हैं। JUST ANNOUNCED: 15 Superstars have been added to the 50-MAN #RoyalRumble Match at @WWE Greatest Royal Rumble in Jeddah, Saudi Arabia on Friday, April 27, at 7 p.m. AST.! #WWEGRR https://t.co/HMiQow0e17 — WWE (@WWE) April 10, 2018 रैसलमेनिया से पहले WWE ने उन 5 सुपरस्टार्स के नामों का एलान किया था, जोकि इस 50 रैसलरों के रॉयल रम्बल मैच का हिस्सा होंगे। डेनियल ब्रायन, ब्रे वायट, केन, ब्रॉन स्ट्रोमैन और बिग शो भी मैच का हिस्सा होंगे। 50 रैसलरों में से अब तक 20 के नाम सामने आ चुके हैं। 27 अप्रैल के साऊदी अरब की राजधानी जेद्दाह के किंग अब्दुल्ला स्टेडियम में ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल का आयोजन किया जाएगा। WWE ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल में होने वाले सभी मैचों की जानकारी: रोमन रेंस vs ब्रॉक लैसनर (यूनिवर्सल चैंपियनशिप स्टील केज मैच) 50 मैन रॉयल रम्बल मैच जॉन सीना vs ट्रिपल एच (सिंगल्स मैच) द ब्लजिन ब्रदर्स vs द उसोज़ (स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप मैच) सैथ रॉलिंस vs द मिज़ vs फिन बैलर vs समोआ जो (इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच) WWE इतिहास में पहली बार होगा, जब 50 रैसलरों के रॉयल रम्बल मैच का आयोजन किया जाएगा। कंपनी ज्यादातर 30 रैसलरों के रॉयल रम्बल का आयोजन करती है। ये ट्रैडिशनल रॉयल रम्बल पीपीवी नहीं है, जोकि जनवरी में होता है। साऊदी अरब में WWE के बिजनेस को बढ़ाने के लिए इस इवेंट का आयोजन किया जा रहा है।