हाल ही में रैसलिंग ऑर्ब्जवर, डेव मेल्टजर ने बताया की एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी के मैच कार्ड में आखरी वक्त भी एक मैच को जोड़ा जा सकता है। पिछले कुछ हफ्तों से विंटेज गोल्डस्ट और आर ट्रूथ के बीच अनबन देखने को मिल रही है, मंडे नाइट रॉ के इस प्लान से साफ हो रहा है कि रविवार को पीपीवी में इस मैच को जगह दी जा सकती है। गोल्डस्ट और आर ट्रूथ ने गोल्डन ट्रूथ को मई 2016 में बनाया था लेकिन उसके बाद इन दोनों ने अलग अलग काम करना शुरु कर दिया। वहीं कुछ दिनों बाद इन दोनों ने फिर से काम किया और उनको देखते हुए ब्रीजांगो की टीम भी बनी जिसमें टायलर ब्रीज और फैंडैंगो शामिल हुए। दो हफ्ते पहले मंडे नाइट रॉ मेें गोल्डन ट्रूथ टैग टीम मैच के लिए रिंग में थे और आर ट्रूथ हमेशा की तरह रैप कर रहे थे। उसी वक्त गोल्डस्ट ने अपनी दोस्ती को भूला कर आर ट्रूथ पर जबरदस्त अटैक कर दिया और रिंग के बाहर भी बुरी तरह मारा। फैंस पिछले दो रॉ के एडिशन में गोल्डस्ट को एक ऑल्डमूवी की तरह देख रहे है। जबकि आर ट्रूथ अपने ही अंदाज में उनको जवाब दे रहे है। इसी को देखते हुए डेव मेल्टजर को लगता है कि इन दोनों का मैच भी एक्स्ट्रीम रूल्स में हो सकता है। खैर, एक्स्ट्रीम रूल्स पीपीवी में बस कुछ दिनों का वक्त रहे गया है उससे पहले WWE.com पर शायद इस इवेंट के लिए कुछ मैचों एलान हो सकता है। ऐसा भी हो सकता है कि पीपीवी से एक दिन पहले इस मैच की घोषणा हो या फिर इसे किक आफ में रखा जाए। देखना काफी दिलचस्प होगा की रॉ का ये पीपीवी कैसा रहता है और क्या गोल्डस्ट और आर ट्रूथ को इस जबरदस्त इवेंट में मौका मिलता है या नहीं।