रैसलिंग ऑब्जर्वर के मुताबिक, WWE ने NXT के एक और सुपरस्टार गू गुआनमिंग को कंपनी से रिलीज़ कर दिया है। वो ऐबी लैथ (किंबर ली) और सेज बैकेट के बाद कंपनी से हाल ही में निकाले गए तीसरे NXT सुपरस्टार बन गए हैं। मिंग समेत WWE ने 7 चाइनीज़ रैसलरों को डेवलपमेंटल कॉन्ट्रैक्ट के तहत साइन किया था ताकि चीन में कंपनी के बिजनेस को ज्यादा से ज्यादा बढ़ाया जा सके। साइनिंग के वक्त उनकी कद-काठी की वजह से मिंग को काफी अच्छा माना जा रहा था। 6 फुट 8 इंच के मिंग पूर्व बॉक्सर रह चुके हैं। आपको बता दें कि मिंग ने अक्टूबर 2017 में फ्लोरिडा में हुए लाइव इवेंट के दौरान डैब्यू किया था हालांकि वो NXT के मेन शो में डैब्यू नहीं कर पाए थे, उससे पहले ही उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। PWinsider के माइक जॉनसन की रिपोर्ट के अनुसार, WWE द्वारा ऐबी लैथ और सेज बैकेट को पीछे हटाने की वजह बैकस्टेज हीट (अधिकारियों से नाराजगी) नहीं है। बल्कि NXT मैनेजमेंट को पिछले कुछ समय में दोनों ही सुपरस्टार्स के प्रदर्शन में खास उछाल नहीं दिखा है, इस वजह से इन्हें निकाला गया है। WWE परफॉर्मेंस सैंटर में काफी सारे रैसलर्स ट्रेनिंग कर रहे हैं, जोकि आने वाले दिनों में कंपनी में डैब्यू कर सकते हैं। ऐसे में कोई भी रैसलर जो खास प्रदर्शन नहीं कर पाएगे, उसे इन तीन रैसलरों की तरह ही बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। जॉनसन का मानना है कि ये रैसलर्स दोबारा इंडिपेंडेंट रैसलिंग प्रमोशंस का रुख करेंगे। ऐबी लैथ CHIKARA तो वहीं बैकेट WWN के लिए रैसलिंग करती थीं। ऐबी लैथ ने कंपनी द्वारा निकाले जाने के बाद ट्वीट कर अपनी बात रखी। लैथ ने लिखा, "NXT और WWE का शुक्रिया। पिछले साल में मुझे काफी सारे मौके देने के लिए आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद। भले ही मेरी जिंदगी का रास्ता अब बदलने जा रहा है लेकिन Crown Jewel अभी भी पहले की तरह चमकती रहेगी।" Dear @WWENXT and @WWE ..... Thank You. Thank you for all the opportunities you gave me in the last year. Thank you for everything I was taught and I wouldn’t trade that chapter of my life for anything. Now my path may be changing, but the Crown Jewel is still very much alive?? — Abbey Laith (@AbbeyLaithWWE) March 9, 2018