इस हफ्ते कोफी किंग्सटन ने स्मैकडाउन में खतरनाक बैटल लड़ी। गौटलेट मैच में शेमस, सिजेरो, एरिक रोवन, समोआ जो और रैंडी ऑर्टन के साथ मैच हुआ। हालांकि इस मैच में बाद में विंस ने एक और शर्त रख दी थी जिस वजह से कोफी ये मैच हा गए थे। कोफी ने सभी को हरा दिया था और वो मैच भी जीत गए थे। लेकिन इसी दौरान विंस मैकमैहन आ गए। उन्होंने ये कह दिया कि एक और सुपरस्टार को अगर हरा दोगे तब तुम्हें रैसलमेनिया का टिकट मिलेगा। डेनियल ब्रायन के साथ उनका मैच करा दिया। कोफी उनके साथ हार गए। जेवियर वुड्स ने अब WWE छोड़ने के संकेत दिए है। और ये काफी बुरी खबर है। अगर ऐसा होता है तो WWE को भारी नुकसान इसका होगा। पिछले स्मैकडाउन के एपिसोड में विंस मैकमैहन ने कहा था कि उन्हें रैसलमेनिया के लिए टाइटल शॉट नहीं मिल सकता क्योंकि वो बी प्लस प्लेयर हैं। इसके बाद कोफी ने अपने आप को साबित करने की बात कह दी। जिसके बाद गौटलेट मैच का एलान कर दिया गया था।ये सब ड्रामा होने के बाद जेवियर वुड्स ने WWE से जाने के संकेत दिए। उन्होंने कहा कि,"आप सभी ने देखा कोफी के साथ क्या हुआ। हमारे पास और भी चीजें हैं और हम उनका मजा ले सकते है। हमारे पास और भी स्किल है। मुझे वीडियो गेम खेलना अच्छा लगता है। मुझे ये कम्यूनिटी पसंद है। विंस मैकमैहन ये जो भी कर रहे है उसके लिए बहुत बहुत धन्यवाद। क्योंकि इसके बाद अब मुझे लग रहा है कि किस दिशा में मुझे जाना चाहिए। और मुझे अपनी फैमिली की चिंता करनी चाहिए।"We have kept other skills on deck for a reason.... pic.twitter.com/3B2IrqKqrE— ✈️ GDC Wed/Thurs✈️ (@XavierWoodsPhD) March 20, 2019कोफी किंग्सटन को इस समय फैंस काफी पसंद कर रहे है। विंस मैकमैहन भी लगातार उनकी परीक्षा ले रहे है। लेकिन अब कुछ ज्यादा ही परीक्षा विंस ने कोफी की ले ली है। फैंस उम्मीद कर रहे है कि कोफी को टाइटल शॉट रैसलमेनिया के लिए मिल जाए। WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं