WWE के पिछले कुछ महीने काफी मिले जुले रहे हैं, जहां इस समय कुछ बड़े स्टार्स WWE से जा रहे हैं, वहीं WWE कुछ पुराने स्टार्स को अपने साथ लाने के लिए भी काफी उत्सुकता दिखा रही है। इन्ही स्टार्स में एक स्टार हैं कर्ट हॉकिंस। हमने आपको पहले भी एक रिपोर्ट में बताया था की जिमी वैंग यैंग को इस बार की रॉ में बैकस्टेज भी देखा गया था। जिससे पता चला की वो आने वाले समय में रिंग में दिख सकते हैं। उन्होने ट्विटर पर भी इस बारे में लिखा था की कुछ बड़ा आने वाला है, अभी इस बात का पता नहीं चला है की कब जिमी की एंट्री होगी, पर बैकस्टेज उन्हे देखके कहा जा सकता है की वो कभी भी रिंग में दिख सकते हैं। वहीं दूसरी ओर कर्ट हॉकिंस कब तक वापिस आएंगे, इसका कुछ पता नहीं है। ये भी पता नहीं चला है की WWE ने कब और कहाँ कर्ट से मुलाक़ात की, पर कहा जा सकता है की यहाँ कुछ भी हो सकता है। अब देखते हैं की ड्राफ्ट से पहले यहाँ कर्ट और वैंग दिखते हैं या नहीं,वैसे लोगों को ये भी देखना है की ड्राफ्ट से पहले कौन से स्टार WWE में आते हैं, और यहाँ कौन सी नई बैल्ट्स को इंक्लुड किया जा रहा है।