2017 के पहले पे-पर-व्यू रॉयल रम्बल को होने में करीब 20 दिन का समय रह गया है। ऐसे में WWE रॉयल रम्बल के मैचों का एलान कर रही है। इसी कड़ी में आज रॉयल रम्बल के लिए क्रूजरवेट चैंपियनशिप के मैच का एलान किया गया। जिसमें क्रूजरवेट चैंपियन रिच स्वॉन, नेविल के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करते हुए नजर आएंगे। WWE क्रूजरवेट डिवीजन के शो 205 लाइव के दौरान नेविल ने कहा कि वो रिंग में रिच स्वॉन के खिलाफ कदम नहीं रखेंगे, जब तक उन्हें क्रूजरवेट चैंपियनशिप मैच नहीं मिल जाता। नेविल की बात का जवाब देते हुए रिच स्वॉन ने कहा, "तुम ही जगह और तारीख का चुनाव करो, जब तुम ये मैच लड़ना चाहते हो क्योंकि तुम मुझे हैंडल नहीं कर पाओगे। इसका जवाब देते हुए नेविल ने कहा, "मैं तुम्हें आराम से हैंडल कर लूंगा और रॉयल रम्बल में तुम्हें हराकर चैंपियन बनूंगा"। A ROYAL DECREE! @WWENeville will challenge @GottaGetSwann for the #CruiserweightTitle at #RoyalRumble! #205Live @WWENetwork pic.twitter.com/a67JhKGZdz — WWE (@WWE) January 11, 2017 आपको बता दें कि रिच स्वॉन ने WWE 205 लाइव के पहले एपिसोड में ब्रायन कैंड्रिक को हराकर क्रूजरवेट चैंपियनशिप जीती थी। रोडब्लॉक पीपीवी के दौरान क्रूजरवेट चैंपियनशिप के मैच में रिच स्वॉन ने टीजे पर्किंस और ब्रायन कैंड्रिक को हराया था। मैच के बाद नेविल ने आकर उनपर अटैक कर दिया। उसके बाद से ही नेविल की नजरें क्रूजरवेट चैंपियनशिप पर हैं। नेविल खुद को क्रूजरवेट डिवीजन का किंग मानते हैं। अब रॉयल रम्बल में क्रूजरवेट चैंपियनशिप के लिए रिच स्वॉन का सामना नेविल के साथ 29 जनवरी का सैन एंटोनियो के अलामाडोम में होगा। रॉयल रम्बल 2017 का पहला पीपीवी होगा। रॉयल रम्बल पे-पर-व्यू के अब तक घोषित हुए मैच: -रॉयल रम्बल मैच - एजे स्टाइल्स Vs जॉन सीना (WWE वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच) -केविन ओवंस Vs रोमन रेंस (यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच) -शार्लेट Vs बेली (विमेंस चैंपियनशिप मैच) -रिच स्वॉन Vs बेली (क्रूजरवेट चैंपियनशिप मैच)