इस साल का रॉयल रंबल पीपीवी धमाकेदार होने वाला हैं। कई बड़े मैचो का एलान इसके लिए पहले हो चुका हैं। इसी तर्ज में अब एक और बड़े टाइटल मैच का एलान यहां कर दिया गया है। एंजो अमोरे अपनी क्रूजरवेट चैंपियनशिप सेंड्रिक एलेक्जेंडर के खिलाफ रॉयल रंबल में डिफेंड करेंगे। पिछले कुछ हफ्तों से एंजो अमोरे और सेंड्रिक के बीच इस टाइटल के लिए फाइट चल रही है। मंडे नाइट रॉ में इन दोनों के बीच पिछले हफ्ते भी इस चैंपियनशिप के लिए मुकाबला हो चुका है। इस मैच में काउंटआउट के जरिए सेंड्रिक जीत गए लेकिन वो टाइटल अपने नाम नहीं कर पाए। मैच के दौरान एंजो एक बार फिर चोटिल हो गए। सेंड्रिक ने उनके ऊपर रिंग के ऊपर से कूद लगा दी, जिस वजह से सिर के बल वो नीचे पटक गए। बाद में एंजो को तीन टांके भी लग गए थे। इस दौरान उनके एंकल में भी चोट आ गई थी। पिछले हफ्ते कंट्रोवर्सिलय अंत के साथ अब WWE ने ये निर्णय लिया है कि इनके बीच अब ये मुकाबला रॉयल रंबल में होगा। यानि की रीमैच अब बड़े पीपीवी में होगा। हालांकि फ्लू से इस समय एंजो अमोरे बुरी तरह पीड़ित चल रहे है। इसी वजह से एक बड़े टूर्नामेंट से उऩ्होंने अपना नाम वापस ले लिया है। फिर भी अब रॉयल रंबल में वो आकर अपनी चैंपियशिप डिफेंड करेंगे। 28 जनवरी को ये दोनों के बीच एक बार फिर क्रूजरवेट चैंपियनशिप के लिए आमने सामने होंगे। ये पांचवां टाइटल मैच है जो रॉयल रंबल में होगा। यूनिवर्सल टाइटल, WWE टाइटल, रॉ और स्मैकडाउऩ टैग टीम टाइटल का भी यहां मुकाबला होगा। पिछले कुछ महीनों से एंजो अमोरे के चैंपियन बनने के कारण क्रूजरवेट चैंपियनशिप में भारी बदलाव आ गया है। पहले एक वक्त लगा था कि क्रूजरवेट चैंपियनशिप में अब वो मजा नहीं रह गया, जो नेविल के वक्त पर था। लेकिन एंजो ने अब इसे और रोमांचक बना दिया है। उधर सेंड्रिक भी काफी शानदार रैसलर है। फैंस अब इन दोनों की जबरदस्त फाइट का इंतजार रॉयल रंबल में कर रहे हैं।