WWE ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट के जरिए जानकारी दी कि समरस्लैम में विमेंस चैंपियनशिप के लिए साशा बैंक्स का सामना शार्लेट के साथ होगा। पिछले हफ्ते मंडे नाइट रॉ में साशा बैंक्स ने शार्लेट को हराकर WWE विमेंस चैंपियनशिप अपने नाम की थी।
मंडे नाइट रॉ में चैंपियनशिप हारने से पहले शार्लेट 113 दिन तक WWE विमेंस चैंपियन रही। जबकि डीवाज चैंपियनशिप भी काउंट की जाए तो वो कुल मिलाकर 309 दिन चैंपियन बनी रहीं। पहले ऐसा लग रहा था कि साशा बैंक्स समरस्लैम में चैंपियनशिप हासिल करेंगी, लेकिन WWE ने प्लान बदलकर उन्हें पहले ही चैंपियन बना दिया। एक रिपोर्ट के मुताबिक शार्लेट, साशा बैंक्स से टाइटल इसलिए हारी क्योंकि वो अपने व्यस्त शेड्यूल से थोड़ा टाइम निकालना चाहती थी। हालांकि इस अटकलों को खारिज कर दिया गया और कहा कि टाइटल चेंज करने केे पीछे असली मकसद रॉ के न्यू एरा के प्रति लोगों में दिलचस्पी बढ़ाना है। WWE समरस्लैम के लिए 3 मैच पहले ही अनाउंस कर चुकी है। रैंडी ऑर्टन का सामना ब्रॉक लैसनर के साथ होगा। रॉ की WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए सैथ रॉलिंस और फिन बैलर आमने सामने होंगे। स्मैकडाउन टाइटल मैच के लिए डीन एम्ब्रोज और डॉल्फ जिगलर का सामना होगा।